हाल ही में तुर्की के अर्थशास्त्री सेम ओकान तुंसल ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि वर्तमान विश्व व्यापी आर्थिक मंदी बनी हुई है जबकि चीन वैश्विक आर्थिक विकास की प्रमुख चालक शक्ति बना हुआ है । इस पृष्ठभूमि में इधर के दिनों में चीन में चल रहे एनपीसी तथा सीपीपीसीसी पर विश्व का ध्यान आकर्षित हुआ है ।
सेम ओकान तुंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ली ख्छ्यांग ने अपनी कार्य रिपोर्ट में जन जीवन सुधार, आपूर्ति पक्ष रुपातंर और अनवरत विकास में प्राप्त प्रगतियों का सिंहावलोकन किया । वर्ष 2016 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही जबकि वर्ष 2017 में चीन की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी । चीन का जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग की महत्वपूर्ण संरचना है । सलाहकार सम्मेलन के सदस्यों में मुख्य तौर पर राजनीतिक सूत्र तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं । ऐसी प्रणाली की स्थापना से चीन सरकार अपनी आर्थिक नीतियां बनाते समय पेशेवर संसाधनों का पूरा उपयोग कर सकती है ।
सेम ओकान तुंसल ने यह विश्वास किया है कि वर्ष 2017 में चीन अपना आर्थिक लक्ष्य साकार कर सकेगा और विश्व आर्थिक विकास में प्रमुख पात्र निभाएगा ।
( हूमिन )