चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 15 मार्च को बताया कि चीन-अमेरिका संबंधों के उतार चढ़ाव के बावजूद वे आगे बढ़ रहे हैं। वे इस बात को लेकर आशावान हैं। उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने चीन-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने पर बात भी की है। अब दो देशों के विदेश विभाग शिखर बैठक के लिए संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चीन और अमेरिका को रानीतिक दूरदृष्टि बनाए रखकर संपर्क मजबूत बनाना चाहिए।
ली खछ्यांग ने नेशनल पीपल्स कांग्रेस की वार्षिक बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि हम इसलिए चीन-अमेरिका संबंधों के विकास को लेकर आशावान हैं क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के कई दशकों से दोनों देशों के व्यापक समान हित मौजूद हैं। दोनों देशों के बीच अवश्य ही मतभेद हैं, लेकिन दोनों को बैठकर बात करना और पारस्परिक समझ बढ़ाना चाहिए। चीन अमेरिका संबंध न सिर्फ दोनों देशों के हितों, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता से भी जुड़े हैं।
चीन अमेरिका व्यापार युद्ध की संभावना की चर्चा में ली ख्छांग ने बताया कि हम व्यापार युद्ध नहीं देखना चाहते। व्यापार युद्ध व्यापार न्याय नहीं ला सकता और ये दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचाएगा। हममें मतभेद नियंत्रित करने की बुद्धि है और समान हितों के विस्तार करने की आवश्यकता और शर्त भी ।