कुल 2838 एनपीसी प्रतिनिधियों ने उसी दिन आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। नागरिक कानून के सामान्य प्रावधानों से जुड़े मतदान में 2782 मत पक्ष में पड़े।
नागरिक कानून के सामान्य प्रावधानों में व्यवस्थित ढंग से चीन में नागरिक मामलों और कार्यवाइयों से जुड़े बुनियादी नियमों और सामान्य नियमों को सुनिश्चित किया गया, जिसे नागरिक कानून व्यवस्था में"लघु संविधान"भी कहा जाता है। यह नागरिक कानून संहिता के विभिन्न संस्करण के संपादन का आधार है।
मौजूदा सम्मेलन में पारित नागरिक कानून के सामान्य प्रावधानों में कुल 11 अध्याय हैं, जिनमें बुनियादी नियम, प्राकृतिक व्यक्ति, कानूनी व्यक्ति, गैर-कानूनी व्यक्ति संगठन, नागरिक मामले का अधिकार, नागरिक मामले की कानूनी कार्रवाई, नागरिक मामले की जिम्मेदारी आदि शामिल हैं। इस 206 धाराओं वाला प्रावधान इस वर्ष आगामी पहली अक्तूबर से प्रभावी होगा।
गौरतलब है कि नागरिक कानून संहिता के विभिन्न संस्करणों का संपादन साल 2016
में शुरु हुआ, 2020 तक एक एकीकृत नागरिक संहिता कायम होगा।
(श्याओ थांग)