हालांकि वैश्वीकरण प्रक्रिया में कुछ क्षेत्रों में बाधा आई है, लेकिन चीन हमेशा ही आर्थिक वैश्वीकरण की रक्षा और मुक्त व्यापार का समर्थन करता है। चीनी प्रधानमंत्री ली ख-छ्यांग ने 15 मार्च को पेइचिंग में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण से सभी देश लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वैश्वीकरण, विश्व शांति, विकास और सहयोग सुसंगठिन और अपनेआप में संपूर्ण है। ये दोनों ही बातें अलग नहीं हैं। चीन दुनिया के सभी देशों के साथ वैश्विक शासन प्रणाली में सुधार चाहता है।
प्रधानमंत्री ली ख-छ्यांग ने कहा कि चीन और दुनिया के अधिक देशों से समरूप है। वे वैश्वीकरण के लाभकारी मालिक हैं। इसका कारण है कि चीन सुधार और खुलेपन पर डटा हुआ है।
पिछले वर्ष चीन में 1 खरब 26 अरब अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश को आकर्षित हुआ था, जो विकासशील देशों में पहले स्थान पर पहुंचा। प्रधानमंत्री ली ख-छ्यांग ने कहा कि चीन मुक्त व्यापार के प्रायोगिक क्षेत्रों के निर्माण को सक्रिय रूप से बढ़ा रहा है। वर्ष 2017 चीन एक बेल्ट एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। साथ ही चीन अधिक देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्रों का निर्माण और व्यापार और निवेश समझौते करने पर वार्ता करेगा। ये कदम चीन के खुले व्यापार के विस्तार का प्रतीक हैं।
(हैया)