रेशम मार्गः पुराने समय में चीन व पश्चिम के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का मुख्य रास्ता
2014-12-22 09:11:59 cri
संस्कृति व कला का विलय
रेशम मार्ग पर लोग वस्तुओं व विचारों का आदान प्रदान करने के अलावा जीवन के रीति रिवाजों और जीवन की कला सहित विभिन्न जातियों की संस्कृतियों का अदला बदला करते थे। थांग राजवंश में बड़ी संख्या में विदेशी दूत व विदेशी छात्र बाहर से चीन आए थे, फिर अध्ययन व पढ़ने के उपरांत विभिन्न स्थानों में जाकर चतुर्मुखी तौर पर सांस्कृतिक आदान प्रदान करने में लगे थे। पश्चिमी क्षेत्रों की कलाएं भी रेशम मार्ग के जरिए लगातार मध्य चीन में आयीं जिससे बड़ी हद तक चीन की पारंपरिक कला को समृद्ध व विविध कर दिया गया। चाहे कला की किस्में, शैली अथवा कलात्मक धारणाएं, सभी ने मध्य चीन की संस्कृति पर प्रभाव डाला था। पश्चिम की सांस्कृतिक कला और चीन की मूल कला के विलय से विशेष कला शैली व कला विषय का रूप धारण ले लिया गया।