• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चित्र

15वां दोहा एशियाड
खबरें
• वर्ष 2007 में पेइचिंग में ओलिंपिक खेल के लिए विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था लागू
• पेइचिंग ऑलंपिक के राष्ट्रीय तैराकी केंद्र के बाहरी डिजाइन के निर्माण का कार्य समाप्त हुआ
• 15वें एयियाड का दोहा में पटाक्षेप हुआ
• दोहा एशियाड की सफलता एशिया का गौरव है
• दोहा एशियाई खेलों के नए समचार
• दोहा एशियाड के नवीनतम समाचार
• दोहा एशियाड के ताजा समाचार
• दोहा एशिया खेल समारोह की 13 दिसंबर की खबरें
• दोहा एशिया खेल समारोह के 12 दिसंबर का समाचार
• दोहा एशियाड की नवीनतम खबरें
विस्तृत>>

• दोहा एशियाड में चीनी महिला बैंडमेंटन टीम ने टीम फाइनल में जापान को हरा कर चैम्पियनशिप जीती

• चीनी टीम ने स्टेडियम साइकिल दौड़ का पुरूष टीम रजत पदक जीता

• दोहा एशियाड के समापन समारोह में अद्भुत चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रम

• दोहा एशियाड के समापन समारोह में चीनी कुंफू का मनमोहक प्रदर्शन
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• उन्होंने भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया
दिसंबर की पहली तारीख को 15वें एशिया खेल समारोह का उद्घाटन कतर की राजधानी दोहा में हुआ। मौजूदा दोहा खेल समारोह में कुल मिलाकर 45 देशों से आए 12 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । भारत ने भी अपनी टीम भेजी । और कुछ खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी उपलब्धि भी प्राप्त की।
• भारत कबड्डी खेल को विश्व में ले जाना चाहता है
तीन तारीख की दोपहर को कतार की राजधानी दोहा के एस्पिर खेल केंद्र में कोई सीट खाली नहीं थी। दक्षिण एशिया के संगीत व ढोल की ऊंची आवाज़ में भारत व जापान के बीच कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही थी। हर टीम में सात खिलाड़ी शामिल हैं। दोनों टीमें अपने अपने पाले में खड़ी हैं। सब से पहले एक पक्ष का एक खिलाड़ी मध्य रेखा को पास करके दूसरे पक्ष पर हमला करता है। जब प्रतिरक्षा पक्ष हमला पक्ष के सभी खिलाड़ियों को हरा देता है , तो सारे मैदान में वाहवाही व ताली बजाने की बहुत ऊंची आवाज़ें गूंज पड़ती हैं।
• दोहा एशियाई खेलों में चीन श्रेष्ठ रहा
चीनी औलिम्पिक समिति,क्वांगचो एशियाड संयोजक समिति और छांगछुन शीतकालीन एशियाड संयोजक कमेटी ने 4 दिसम्बर की रात को दोहा में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन बुलाया।अंतर्राष्ट्रीय औलिम्पिक कमेटी के चालू एशियाड में भाग लेने आए सदस्य, एशियाई आलिम्पिक परिषद के सदस्य,अंतर्राष्ट्रीय सिंगल मद के खेल-संगठनों के सदस्य और विभिन्न देशों व क्षेत्रों की औलिम्पिक कमेटियों के करीब 300 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में विराजमान थे।विभिन्न देशों के खेल-जगतों के प्रतिनिधियों ने चालू एशियाड में चीन के श्रेष्ठ प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040