दोहा में आयोजित हो रहे 15वें एशियाड में 11 तारीख को एथलिथ , स्नूकर तथा कुश्ती समेत अनेक इवेंटों की प्रतिस्पर्द्धाएं चलीं , और विभिन्न अंकों के कुल 36 स्वर्ण पदक तय किये गये हैं ।
नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार चीन उसी दिन की प्रतिस्पर्द्धाओं में स्वर्ण पदक 110, रजत 63 तथा कांस्य 39 के अंकों से सभी दलों के प्रथम स्थान पर खड़ा है , इस के बाद जापान और कोरिया गणराज्य ही रहे ।
|