दोहा एशियाड में 14 तारीख को 39 स्वर्ण पदक प्रकाश में आए।ऊशु मुद्दे पर हुए विभिन्न वर्गों की स्पद्धाओं में चीनी खिड़ालिन मा लिन-च्वान,माओ या-छी और खिलाड़ी ऊ छाई-पाओ ने स्व्ण पदक जीते। मैदान साइकिल, स्कल, टेनिस, हॉकी, गोताखोरी, तलवार, बास्केटबाल, वालेबाल, पोलो आदि इवेंटों में चीन चयपीयन बनने की कोशिश में है।
यह रिपोर्ट देने तक चीन 150 स्वर्ण,79 रजत और 62 कास्य पदकों से स्वर्ण पदक-तालिका और पदक-तालिका में प्रथम पायदान पर मजबूती से बैठा है।कोरिया गणराज्य के पास 51 स्वर्ण, 51 रचत व 78 कांस्य पदक एकत्र हैं। जापान ने 49 स्वर्ण ,68 रचत व 73 कांस्य पदक बटोरे है।वे दोनो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है।
।
|