• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-15 18:23:51    
दोहा एशियाई खेलों के नए समचार

cri
15 तारीख दोहा एशियाड का अंतिम दिन है।पुरूष बास्केटबाँल और पुरूष फूडबाँल की प्रतियोगिताओं के 2 स्वर्ण पदकों के लिए संघर्ष जल रहा है ।रात में इस एशियाड का समापन-समारोह का आयोजन होगा।

चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के नेता,चीनी औलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू-फंग ने 15 तारीख की सुबह दोहा में एक न्यूज ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि दोहा एशियाड बहुत सफल रहा है और इसे कतर का गौरव एवं एशिया का सम्मान करार दिया।

श्री ल्यू-फंग ने कहा कि चीनी खेल मंडल ने इसी एशियाड में 160 से अधिक स्वर्ण पदक जीतकर लगातार 7वीं बार एशियाड के पदक-तालिका में प्रथम स्थान पर रहा।चीनी खिलाड़ियों ने संतोषजनक रूप से अपना मिशन पूरा किया है।

यह रिपोर्ट देने तक चीन ने 164 स्वर्ण,88 रजत और 63 कांस्य पदकों से प्रथम खिताब जीता।कोरिया गणराज्य और जापान क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।कज़ाकिस्तान और थाईलैंड क्रमशः चौथे और पांचवें न0. पर रहे।