• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-13 13:52:04    
दोहा एशिया खेल समारोह की 13 दिसंबर की खबरें

cri
स्थानीय समयानुसार 12 तारीख को दोहा एशिया खेल समारोह में 36 स्वर्ण पदक सामने आए। चीनी टीम ने उन में से 13 प्राप्त किये। इस तरह चीनी प्रतिनिधि मंडल के हाथ में कुल 137 स्वर्ण पदक, 75 रजत पदक व 57 कांस्य पदक बटोरे और चीन लगातार स्वर्ण पदक तालिका व कुल पदक तालिका के पहले स्थान पर बना रहा है । कोरिया गणराज्य 47 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। और जापान 46 स्वर्ण पदक जीत कर तीसरे स्थान पर है ।
उसी दिन समाप्त पुरूष 110 मीटर बाधा दौड़ की फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी ल्यू शांग ने 13.15 सैकंड से चैंपियनशिप हासिल की, और अपने द्वारा बनाये गये 13.27 सैकंड के एशियाड के रिकार्ड को तोड़ा । महिला वालीबाल की फाइनल में चीनी टीम ने 3:1 से जापानी टीम को हराकर चैंपियनशिप प्राप्त की।
पुरूष बास्केटबाल की क्वार्टर फाइनल में चीनी टीम ने कोरिया गणराज्य की टीम को हराकर पहले की चार शक्तिशाली टीमों में प्रवेश किया। महिला एकल टेनिस प्रतियोगिता की सेमी फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी सुश्री चङ चे ने जापानी खिलाड़ी नाकामुरा आइको को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश पाया।
एशियाई ओलिंपिक समिति की परिषद ने स्थानीय समय के अनुसार 12 तारीख को यह घोषणा की कि इराक का पुरुष बॉडि बल्डिंग खिलाड़ी साद फ़ीयाज़ डोपिंग नियम के उल्लंघन के कारण  मौजूदा एशिया खेल समारोह से निष्कासित किया गया।  स्थानीय समयानुसार 13 तारीख को दोहा एशिया खेल समारोह में बॉक्सिंग, पाल-नौका, टेनिस, वुशू आदि इवेंटों की फ़ाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, और 41 स्वर्ण पदक तय किए जाएंगे ।