दोहा एशियाड में 13 तारीख को हुए महिला टेनिस एकल फाइनल में चीनी खिड़ालिन चन-च्ये 2:1 से भारतीय खिड़ालिन सानिया मिर्जा को हराकर चैम्पियन बनीं।यह चीन द्वारा 13 तारीख को प्राप्त पहली जीत है।उसी दिन सेलिंग,ऊशु,मुक्केबाजी और होकी जैसे मुद्दों पर स्पर्द्धाएं हुईं और 41 स्वर्ण पदक प्रकाश में आए।
यह रिपोर्ट देने तक चीनी प्रतिनिधि मंडल के हाथों कुल 138 स्वर्ण , 76 रजत व 58 कांस्य पदक लगे हैं।इस तरह चीन की स्वर्ण पदक तालिका व पदक तालिका के पहले स्थान पर मजबूती रही है । कोरिया गणराज्य 47 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर और जापान 46 स्वर्ण पदकों से तीसरे स्थान पर रहा ।
|