स्थानीय समयानुसार 15 तारीख की रात 15वें एशियाड का कतर की राजधानी दोहा में पटाक्षेप हुआ।
45 देशों व क्षेत्रों से आए कोई 10 हजार खिड़ालियों व खिड़ालिनों ने एशिया के इस खेल समारोह में हिस्सा लिया और कुल 424 स्वर्ण पदक जीत लिए।आधे महीने तक चले इस एशियाड में 26 देशों और क्षेत्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त हुए और 38 देश व क्षेत्रों ने पदक-तालिका में अपने नाम दर्ज करवाए,जिन में से चीन ने 165 स्वर्ण,88रजत और 63 कांस्य पदकों से लगातार स्वर्ण पदक-तालिका और पदक-तालिका में प्रथम खिताब जीता।कोरिया गणराज्य और जापान क्रमशः स्वर्ण पदक-तालिका में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।एशियाई खेल जगत की आम स्थिति वही रही कि स्पर्द्धाएं चीन,कोरिया गणराज्य और जापान में हो रही है।लेकिन मध्य एशिया और पश्चिमी एशिया के देशों ने कुछ मुद्दों की इवेंटों में निश्चित प्रतगि की है।इस एशियाड में कुल 5 विश्व रिकार्ड कायम किए गए,जो सभी महिला भारोत्तोलन स्पर्द्धाओं से किए गए हैँ औऱ जिन में से 4 चीनी खिड़ालिटनों ने किए हैं।
उधर दोहा एशियाड के संयोजकों को अपने श्रेष्ठ काम से सभी खेल प्रतिनिधि मंडलों और विभिन्न देशों के मीडिया की ओर से व्यापक प्रशंसा मिली है।
16वां एशियाड वर्ष 2010 में दक्षिणी चीन के क्वांगचो शहर में होगा।
|