• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चित्र
खबरें
• चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि चीन और अफ्रीका के नए रणनीतिक साझेदार संबंधों से विश्व की शांति, स्थिरता और विकास आगे बढ़ेगा
• श्री हू चिन थाओ ने कुछ अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ वार्ता की
• चीन और मिश्र के राजनेताओं ने चीन-अफ्रीका संबंधों के विकास को बढ़ावा देने पर सहमति की
• चीनी वाणिज्य मंत्री ने कहा कि चीन अफ्रीका सहयोग मंच चीन अफ्रीका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देगा
• जन-दैनिक में कहा गया कि पेइचिंग शिखर-सम्मेलन ने चीन व अफ्रीका के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का नया अध्याय जोड़ा
• अफ्रीका के 5 देशों ने चीन को पूर्ण बाजार का आर्थिक दर्जा दिया
• श्री हू चिन थाओ ने दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति श्री मबेकी के साथ वार्ता की
• अफ्रीका के चार देशों ने चीन को पूर्ण बाजार आर्थिक स्थान का दर्जा दिया
• अफ्रीकी देशों के नेताओं व मीडियाओं ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन का उच्च मूल्यांकन किया
• चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में पेइचिंग घोषणा पत्र जारी
विस्तृत>>

अफ्रीका के जीव जंतु

अफ्रीकी व्यक्ति

अफ्रीका का प्राकृतिक सौंदर्य
रिपोर्टें
• चीनी अफ्रीकी आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही व सहयोग को बढ़ावा मिलेगा
चीनी व अफ्रीकी नेताओं और उद्योग व वाणिज्य जगतों के प्रतिनिधियों का उच्च स्तरीय वार्तालाप यानी चीनी व अफ्रीकी उद्यमियों का दूसरा सम्मेलन चार तारीख पेइचिंग में उद्घाटित हुआ , यह सम्मेलन चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन का एक अहम संगठित भाग है ।
• कौन अफ्रीका में नया उपनिवेशवाद कर रहा है?
इधर के कुछ समय में चीन द्वारा अफ्रीका में नया उपनिवेशवाद किए जाने के बयान अमरीका के न्यूयार्क टाइम्स और ब्रिटेन के फ़िनानशिल जैसे प्रमुख पश्चिमी समाचार-पत्रों में छपे हुए हैं।कुछ पश्चिमी देशों के सरकारी अधिकारी और सलाहकार भी चीन-अफ्रीका संबंधों की आचोलना से बाज नहीं आए हैं।पश्चिमी देशों ने क्यों चीन-अफ्रीका संबंधों को चढा-बढाकर चीन पर अफ्रीका में नया उपनिवेशवाद करने का आरोप लगाया है?
विस्तृत>>