चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 7 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और अफ्रीका के नए रणनीतिक साझेदार संबंध चीन और अफ्रीका के मूल हितों से मेल खाते हैं और विश्व की शांति, स्थिरता और विकास के लिए भी लाभदायक हैं।
सुश्री जांग यू ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन के सफलतापूर्ण आयोजन ने चीन और अफ्रीका में सहयोग और विश्व के विकास व शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन के विचार में चीन और अफ्रीका के साथ नया रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध स्थापित करना चीन और अफ्रीका के सहयोग का आग्रह है, यह विश्व की शांति व विकास की मांग भी है।
|