• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-05 16:05:53    
चीनी अफ्रीकी आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही व सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

cri

चीनी व अफ्रीकी नेताओं और उद्योग व वाणिज्य जगतों के प्रतिनिधियों का उच्च स्तरीय वार्तालाप यानी चीनी व अफ्रीकी उद्यमियों का दूसरा सम्मेलन चार तारीख पेइचिंग में उद्घाटित हुआ , यह सम्मेलन चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन का एक अहम संगठित भाग है । चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन व अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चीन सरकार ने अफ्रीका के प्रति सार्थक सहयोग के सिलसिलेवार नये कदम घोषित किये हैं । ऐसी पृष्ठभूमि में चीनी व अफ्रीकी आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही व सहयोग को और अधिक बढ़ावा मिलेगा ।

चीनी व अफ्रीकी नेताओं और उद्योग व वाणिज्य जगतों के प्रतिनिधियों के उच्च स्तरीय वार्तालाप यानी चीनी अफ्रीकी उद्यमियों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह पर चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने जताया कि चीन अफ्रीका सहयोग में भारी निहित शक्ति मौजूद है और उस का भविष्य उज्जवल है ।

उन का कहना है कि चीन विश्व में सब से बड़ा विकासमान देश है , जबकि अफ्रीका विकासमान देश बहुल महा द्वीप है , दोनों पक्ष आर्थिक सहयोग में एक दूसरे के पूरक हैं , आपसी सहयोग में भारी निहित शक्ति मौजूद है और उस का भविष्य भी उज्जवल है । हम समान बर्ताव पर कायम रहकर पारस्परिक लाभ वाला सहयोग बढ़ावा देंगे , ताकि विशाल चीनी व अफ्रीकी जनता को इसी सहयोग से लाभ मिल सके ।

प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ ने चीन अफ्रीका सहयोग का स्तर उन्नत करने के लिये पांच सूत्रीय प्रस्ताव पेश किये है । इन प्रस्तावों में ये विषय शामिल हैं कि आगामी 2010 तक चीन व अफ्रीका की व्यापार रकम एक खरब अमरीकी डालर तक पहुंचाने के लिये चीन व अफ्रीका का व्यापारिक पैमाना बढ़ाया जायेगा , चीन अपना बाजार खोल कर अफ्रीका के अति अविकसित देशों के अधिकांश आयातित मालों पर सीमा शुल्क मुक्त करेगा और अफ्रीका से और अधिक मालों का आयात करेगा , चीन अपने उद्यमियों को अफ्रीका में पूंजी निवेश करने और व्यवहारिक तकनीक व प्रबंधन अनुभवों का स्थानांतरण करने के लिये प्रोत्साहन देगा , साथ ही अफ्रीकी उद्यमियों का चीन में कारोबार लगाने पर भी स्वागत करेगा , चीन क्रमशः अफ्रीकी देशों को सहायता , खासकर गरीबी उन्मूलन , चिकित्सा व स्वास्थ्य जैसे स्थानीय निवासियों के जीवन से जड़ी सहायता बढ़ायेगा और चीनी अफ्रीकी व्यवसायिक सहयोग व अफ्रीका के सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिये बढ़ावा देगा ।

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन और विभिन्न अफ्रीकी देशों के बीच सहयोग पारस्परिक है । चीन ने अफ्रीकी देशों को जो सहायता दी है , वह अफ्रीकी देशों की जरूरतों पर आपसी सलाह मशविरे के जरिये निश्चित हुई है और अफ्रीका के विकास के लिये सकारात्मक भूमिका निभा चुकी है । उन्हों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अफ्रीका को समर्थन देना जारी रखने की अपील की है ।

उन्हों ने कहा कि हमारा यह विचार रहा है कि देशों के बीच समर्थन और सहायता एक दूसरे के लिये है । हम हमेशा से पिछले लम्बे अर्से से विशाल अफ्रीकी देशों द्वारा चीन के राजकीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के संघर्ष में दिये गये मूल्यवान समर्थन को नहीं भूलेंगे । हम पहले की ही तरह अफ्रीकी देशों के साथ सदिच्छापूर्ण व आपसी लाभ वाला सहयोग कर देंगे । हम विश्व के विभिन्न देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने और अफ्रीकी देशों को समर्थन व सहायता प्रदान करने पर स्वागत करते हैं ।

श्री वन च्या पाओ के भाषण को सम्मेलन में उपस्थित अफ्रीकी देशों के नेताओं , चीनी व अफ्रीकी उद्योग व वाणिज्य जगतों के व्यक्तियों व उद्यमियों की ओर से सर्वसहमति प्राप्त हुई । रूवांडा के राष्ट्रपति कागामे ने अपने भाषण में कहा कि रूवांडा दक्षिण पूर्व अफ्रीकी समुदाय तथा समूचा अफ्रीका चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं ।

उन का कहना है कि हम ने चीनी अफ्रीकी मैत्रीपूर्ण संबंधों से बड़ा लाभ मिला है । हम चीन के साथ पूंजी निवेश व व्यापार सुदृढ़ कर देंगे , ताकि व्यापार व निवेश का संतुलन साकार किया जा सके ।

युगांडा से आये व्यापारी बाजिरा ताजा फूल का व्यापार करते हैं । उन्हों ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि वे इस सम्मेलन में भाग लेने पर बड़े प्रसन्न हैं और यह आशा भी करते हैं कि चीन में व्यापार का मौका मिलकर युगांडा के ताजा फूल चीन में बेच सकेंगे ।

उन का कहना है कि इस बार मेरा यहां आने का प्रमुख इरादा व्यापार करने का मौका खोजना है । पता नहीं कि चीन में अपना व्यापारिक साथी मिलेगा या नहीं । क्योंकि वर्तमान में चीन व अफ्रीका के बीच वाणिज्य सहयोग का पैमाना उत्तरोत्तर विस्तृत होता जा रहा है । मैं मुख्यतः कृषि , खासकर ताजा फूलों का व्यापार करता हूं । मैं चाहता हूं कि चीन में अपना साझेदार ढूंढ़ कर युंगांडा के ताजे फूल चीन में बेच दूं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040