• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-06 18:58:02    
श्री हू चिन थाओ ने दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति श्री मबेकी के साथ वार्ता की

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 6 तारीख को पेइचिंग में चीन अफ्रीका सहयोग मंच के शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीन की यात्रा पर आए दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति श्री मबेकी के साथ वार्ता की। दोनों ने समानता व आपसी लाभ व समान विकास के आधार पर दोनों देशों के बीच दीर्घकालीन रणनीतिक साझेदार संबंधों पर विस्तृत सहमति प्राप्त की और एक साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ताल-मेल व सहयोग करने की बात कही।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि कूटनीतिक संबंध स्थापित किए जाने के पिछले नौ सालों में दोनों देशों के संबंधों का अच्छा विकास हो रहा है। दोनों ने रणनीतिक साझेदार संबंध स्थापित किए हैं और विभिन्न क्षेत्रों में फलदायक सहयोग किये और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्याओं पर एक दूसरे का घनिष्ट रूप से साथ दिया है । चीन ने दक्षिणी अफ्रीका की एक चीन की नीति और चीन की पुनरेकीकरण प्रक्रिया का समर्थन करने पर प्रशंसा की।

श्री मबेकी ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका चीन के साथ दोनों देशों के रणनीतिक साझेदार संबंधों की सहयोग योजना पूरी करेगा और दोनों पक्षों के सहयोग को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि चीन अफ्रीका सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर-सम्मेलन सफल रहा है।