चीनी वाणिज्य मंत्री पो शी लाई ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ द्वारा प्रस्तुत 8 नीतिपूर्ण कदम चीन अफ्रीका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देंगे ।
श्री पो शी लाई ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ द्वारा प्रस्तुत उक्त कदम बहुत व्यवहारिक व ठोस हैं , ये भारी आर्थिक व व्यापारिक कदम अवश्य ही चीन अफ्रीका आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को सुदृढ़ कर देंगे । इधर सालों में चीन व अफ्रीकी का व्यापार तेजी से बढ़ता गया है , वर्तमान चीन व अफ्रीका के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का मंच और अधिक ऊंचा व विशाल है , दोनों पक्ष नये आधार पर नये सहयोग व विकास को मूर्त रूप देंगे ।
उन्हों ने जोर देकर कहा कि चीन अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग के कदमों को संजीदगी के साथ अंजाम देगा और अफ्रीकी देशों के साथ लगातार आर्थिक सहयोग का क्षेत्र विस्तृत करेगा और आपसी लाभ का विकास लक्ष्य प्राप्त करने को तैयार है ।
|