• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-06 10:04:36    
अफ्रीकी देशों के नेताओं व मीडियाओं ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन का उच्च मूल्यांकन किया

cri
इधर के दिनों में अफ्रीकी देशों के नेताओं व मीडिया ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन का उच्च मूल्यांकन किया और यह माना कि चीन व अफ्रीकी देशों के नेताओं का पेइचिंग में इकट्ठे हो कर विकास की बड़ी योजना पर विचार-विमर्श करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
शिखर-सम्मेलन में भाग लेने वाले तन्जानिया के राष्ट्रपति श्री किकवेते ने पांच तारीख को कहा कि अफ्रीकी देश अपने माल के लिए बाजार की खोज करना चाहते हैं और पूंजी-निवेश व तकनीक को आकृट करने की कोशिश कर रहे हैं। वर्तमान मंच में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने चीन सरकार द्वारा अपनाये जाने वाले आठ कदमों का खुलासा किया, जो सब अफ्रीकी देशों के सामने सब से मुख्य सवाल हैं। अफ्रीका को इस से लाभ मिलेगा।
कीनिया के अखबार द स्टैंडर्ड ने पांच तारीख को लेख जारी करके वर्तमान शिखर-सम्मेलन में अफ्रीका को सहायता देने के चीन सरकार के सभी वचनों का ब्यौरा दिया और बलपूर्वक कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा सशर्त दी गई सहायता और इस सहायता में फर्क है, चीन द्वारा अफ्रीका को दी गयी सभी सहायता बिना शर्त है। और यह भी एक कारण है कि क्यों वर्तमान शिखर-सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के नेताओं की इतनी उच्च  व जोशीली भागीदारी हुई है।
इस के अलावा, जाम्बिया टॉइम्ज़, मिस्र की मध्य पूर्व समाचार एजेंसी आदि अफ्रीकी मीडिया ने भी चार तारीख को अलग-अलग तौर पर समीक्षा जारी करके यह माना कि चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर-सम्मेलन चीन और अफ्रीका के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करेगा और चीन व अफ्रीका के नये ढंग वाले रणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास को आगे बढ़ाएगा।