चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 7 तारीख को पेइचिंग में अलग-अलग तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति श्री मुबारक, बुरुण्डी के राष्ट्रपति श्री कुरुनजीजा, सोमालिया की अंतरिम संघीय सरकार के राष्ट्रपति श्री युसुफ और जांबिया के राष्ट्रपति श्री म्वानावासा के साथ वार्ता की।
इन अफ्रीकी देशों के नेताओं ने पेइचिंग में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन में भाग लिया है। श्री मुबारक के साथ वार्ता करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि यह पेइचिंग शिखर-सम्मेलन चीन और अफ्रीका में सहयोग की दिशा में एक मील का पत्थर है। चीन मिस्र के साथ घनिष्ठ सहयोग करके मिस्र में आयोजित होने वाले चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन का तैयारी कार्य पूरा करेंगे और चीन और अफ्रीका के संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।
श्री मुबारक ने कहा कि पेइचिंग शिखर-सम्मेलन सफल रहा है। मिस्र चीन के साथ चीन अफ्रीका संबंधों के बेरोकटोक विकास के लिए कोशिश करेगा।
बुरुण्डी, सोमालिया और जांबिया के नेताओं से भेंट करते समय श्री हू चिन थाओ ने कहा कि शिखर-सम्मेलन चीन और अफ्रीका में सहयोग की दिशा में एक मील का पत्थर है। चीन ने अफ्रीका के साथ सहयोग की नयी नीति बनायी है और चीन अफ्रीका के साथ हमेशा अच्छा दोस्त, अच्छा भाई बनने की सदिच्छा प्रकट करता है।
तीनों देशों के नेताओं ने कहा कि शिखर-सम्मेलन की सफलता से चीन और अफ्रीका की जनता की दोस्ती जाहिर हुई है। तीनों नेताओं ने एक चीन की नीति का समर्थन करने के अपने रूख को दोहराया।
|