• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-05 19:18:21    
चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में पेइचिंग घोषणा पत्र जारी

cri

चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन 5 तारीख को समाप्त हुआ। सम्मेलन में चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन का घोषणा पत्र पारित किया गया। जिस से यह घोषित किया गया कि चीन और अफ्रीका ने नए रणनीतिक साझेदार संबंध स्थापित किया है।

मौजूदा मंच के अध्यक्ष देश चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ और सहअध्यक्ष देश इथियोपिया के प्रधानमंत्री श्री जेनावी और चीन अफ्रीका सहयोग मंच के मंत्री सम्मेलन के अध्यक्ष देश मिस्र के राष्ट्रपति श्री मुबारक ने एक साथ यह घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया है।

घोषणा पत्र में यह कहा गया कि चीन और अफ्रीका का नया रणनीतिक साझेदार संबंध दोनों पक्षों के वीच राजनीतिक विश्वासन बढ़ाने, आर्थिक सहयोग मजबूत करने और सभ्यता का आदान प्रदान करने पर स्थापित हुआ है। इस के लिए चीन और अफ्रीका दोनों पक्षों ने 7 क्षेत्रीय ठोस विन्यास तैयार किया। जिन में राजनीतिक विश्वासन बढ़ाने और सभ्यताओं का आदान प्रदान करने के अलावा कृषि, प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में सहयोग भी शामिल हैं।

घोषणा पत्र ने जोर देते हुए कहा कि अफ्रीका देश एक चीन की नीति का समर्थन करते हैं और चीन के शातिपूर्ण एकीकरण का समर्थन करते हैं। चीन अफ्रीका देशों को एकाएक होकर अफ्रीका की समस्याओं का समाधान करने का समर्थन करता है।

उसी दिन सम्मेलन में आगामी 3 सालों की चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग कार्यवाही कार्यक्रम भी पारित किया गया।