चीन के प्रमुख पत्र जन-दैनिक ने छः तारीख को संपादकीय जारी कर कहा कि चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन ने चीन व अफ्रीका के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का नया अध्याय जोड़ा है।
चीन व अफ्रीका के मैत्रीपूर्ण सहयोग में नया अध्याय जोड़ने की समान कोशिश करो शीर्षक वाले इस संपादकीय में कहा गया है कि पचास साल पहले नए चीन और अफ्रीकी देशों के बीच औपचारिक तौर पर कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की गयी थी। लम्बे समय में चाहे जातीय स्वतंत्रता व मुक्ति का संघर्ष हो. या प्रभूसत्ता की रक्षा व देश का निर्माण हो, चीन और अफ्रीका ने हमेशा एक दूसरे का समर्थन किया है । चीन व अफ्रीकी देशों के आर्थिक उत्थान और विकास को मूर्त रूप देने के नए काल में दोनों पक्षों ने चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर-सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया , जिस का भारी ऐतिहासिक महत्व है ।
संपादकीय में आगे कहा गया है कि पेइचिंग शिखर-सम्मेलन ने चीन व अफ्रीकी देशों की जनता की परम्परागत मैत्री को आगे बढ़ाया है, दोनों पक्षों के सहयोग में नयी प्रेरक शक्ति का संचार किया है, चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की व्यवस्था के निर्माण पर जोर दिया है और दक्षिण-दक्षिण सहयोग की नई विचारधारा का सृजन किया है । साथ ही चीन-अफ्रीका की पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री को जारी रखने के संकल्प को सुदृढ़ किया गया है, दोनों पक्षों में सहयोग का नया भविष्य उभरा है और चीन व अफ्रीका के मैत्रीपूर्ण सहयोग में पेइचिंग शिखर-सम्मेलन मील का पत्थर साबित हुआ है ।
|