Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 151215 (अनिल और श्याओयांग)
    2015-12-14 19:10:43 cri

     यांगः जहां लंबे इलाज के बाद भी डाक्टरों को बीमारी समझ में नहीं आने और मानसी की सभी मेडिकल जांच कराने के बाद डाक्टरों ने मानसी को लिखकर दे दिया कि वह गेहूं की रोटी, ब्रेड, सूजी से बने समान, मठी, केक, पेस्टी आदि जिंदगी में कभी नहीं खाएगी। मानसी के लिए केवल चावल, बाजरा, सोयाबीन व दूध ही लेने की सलाह दी गई।

     सन 2007 से आज तक मानसी केवल दूध के अलावा चावल, बाजरा आदि से बनी रोटी ही खाने को मजबूर है। डॉक्टर कहते हैं कि कि जिस तरह कोई दवा किसी मरीज को रिएक्शन कर जाती है उसी तरह मानसी को गेहूं रिएक्शन करता है।

     अनिलः दोस्तो, अब बात करते हैं स्पोर्ट्स सेक्शन की।

    पिछले दिनों दिल्ली में हुई इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग में रफैल नडाल और रोजर फ़ेडरर के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला। इसमें नडाल ने फ़ेडरर को हरा दिया।

    भारतीय टेनिस कोर्ट में पहली बार दोनों एक दूसरे के सामने डबल्स मुक़ाबले में खेले। नडाल की जोड़ी रोहन बोपन्ना के साथ थी, वहीं फ़ेडरर मारीन चिलिच के साथ खेल रहे थे। मुक़ाबले में नडाल-बोपन्ना ने फ़ेडरर-चिलिच की जोड़ी को 6-4 से हरा दिया। वहीं इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों को नडाल और फ़ेडरर के मुक़ाबले का इंतज़ार था। एकल मुक़ाबले में भी नडाल का पलड़ा भारी रहा। नडाल ने फ़ेडरर की सर्विस पहले ही गेम में ब्रेक कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन फ़ेडरर ने वापसी करते हुए मुक़ाबला 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर पांच-पांच तक पहुंच गया। मुक़ाबला टाईब्रेकर में पहुंचा.

    नडाल ने टाईब्रेकर में 4-0 की बढ़त ली, लेकिन फ़ेडरर ने वापसी करते हुए स्कोर 4-5 कर दिया, हालांकि में टाइब्रेकर सेट 4-7 से हार गए। 38 मिनट तक चले मैच में नडाल ने फ़ेडरर को 6-5 से हराया। मुक़ाबला देखने के लिए 15 हज़ार की क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह भरा नज़र आया।

    इंटरनेशनल प्रीमियर लीग का अगला चरण अब दुबई में होगा, जहां यह मुक़ाबला 16 से 18 दिसंबर के बीच होगा।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040