जोक्स
2.
तीन आदमी मरने के बाद भगवान के पास पहुंचे। पहला आदमी- मैं पुजारी था, मैंने आपकी बड़ी सेवा की है, मुझे स्वर्ग भेज दीजिए। भगवान- मेरी चमचागिरी करता है, इसे नर्क में लेकर जाओ। दूसरा बोला- भगवन, मैं नेता था, मैंने तो जीवन भर समाज की सेवा की है, आप मुझे स्वर्ग भेजिए। भगवान- नेतागिरी करता है, इसे भी नर्क में ले जाओ। तीसरा- मैं शादीशुदा आदमी था और.... भगवान भावुक होकर बोले- बस कर पगले, मुझे भी रुलाएगा क्या? चल अंदर...।
3
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे? विद्यार्थी- पैसा... टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है। दे थप्पड़ दे थप्पड़









