दूसरी जिस जानकारी ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा। वह है कि मुफ्त बिजली पैदा करने वाली साइकिल की तकनीक। सुना है कि भारतीय-अमेरिकी अरबपति मनोज भार्गव ने एक ऐसी अनूठी साइकिल पेश की है, जिससे 40 बल्बों को रोशन किया जा सकता है और मोबाइल फोन को भी चार्ज किया जा सकता है । जिसके लिए बिजली का बिल देने की जरूरत ही नहीं होगी। मुझे लगता है कि इस अजब साइकिल से हम जैसे गरीबों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी ।
वहीं मर्सिडीज़ बनाने वाली कंपनी स्मार्ट फोरटू कार बाजार में डालने वाली है जो सड़कों पर चलने से प्रदूषण कम होगा। क्योंकि कारों पर उगी हुई घास कार्बन-डाई-ऑक्साइड को सोख लेगा । प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाकई यह एक अच्छी कार है। भारतीय रेलवे विभाग जल्द ही पूरे देश में 400 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा बहाल करेगी। यह वास्तव में एक सराहनीय कदम है।









