टी टाइम 151215 (अनिल और श्याओयांग)
2015-12-14 19:10:43 cri
अनिलः इंग्लैंड के बाद इंडिया वापस लौटते हैं। उत्तर प्रदेश के कैराना की 13 साल की लड़की ने जन्म से लेकर आज तक गेहूं और उससे बनी कोई भी चीज नहीं खायी। लड़की अगर भूल से एक ब्रेड का टुकड़ा भी खा लेती है तो वह दो महीने तक बीमार रहती है।
उसके परिजनों ने दिल्ली के बडे़ अस्पतालों में बच्ची का उपचार कराया, लेकिन अंत में कुदरत की मर्जी के सामने मजबूर होकर बैठ गए। साढे़ 13 साल पहले मानसी नाम की लड़की का जन्म हुआ । तीन चार साल बाद जब मानसी की मां पिंकी ने उसे बिस्कुट खिलाया तो वह बीमार हो गई।
धीरे-धीरे मानसी बड़ी होती गई और गेहूं से बनी चीजें खाने पर बीमार रहने लगी। शामली व पानीपत में उपचार के बाद डाक्टरों को बीमारी समझ में नहीं आने पर सन 2007 में परिजन मानसी को दिल्ली के अस्पताल में ले गए।









