यांगः अंत में दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के हाईनान हाई स्पीड रेल के बारे में हमें एक रिपोर्ट सुनने को मिली जो मुझे बहुत ही महत्वपूर्ण लगी। रिपोर्ट ध्यान से सुनकर मुझे पता चला कि हाईनान ईस्ट रिंग इंटरसिटी रेल का निर्माण कार्य वर्ष 2007 में शुरू हुआ। हाईनान हाई स्पीड रेल की पूर्वी लाइन गत 30 दिसंबर 2010 को औपचारिक तौर पर शुरू हुई। इससे हाईनान के स्थानीय लोगों व यात्रियों को सुविधा हासिल हुई।सान्या चीन में सर्वप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है।अभी हाई-स्पीड ट्रेन समुद्री शहर सान्या से हाईनान की राजधानी हाईखोउ को जोड़ती है जिससे सान्या शहर में पर्यटन को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। धन्यवाद ।
प्रोग्राम में श्रोताओं की टिप्पणी यही संपन्न होती है।
अनिलः
अब वक्त हो गया है। हंसी मजाक यानी हंसगुल्लों का।









