चंद्रिमाः और बिहार के ब्रजेश कुमार पांडे, अफसर हामिद, संगीता कुमारी, हेलाल खान, प्रेमचंद्र गुप्ता, राहत जबीन, अब्दुल मोबिन खान सूरी, रंजय कुमार, मुरारी सिंह, असम की अंकिता दत्त, उड़ीसा के ईश्वरी नायक, शकुन अग्रवाल, बांग्लादेश के मोहम्मद अनामुल हक, श्रीमती संता, पाकिस्तान के अब्दुल करीम मलिक, अनीस अनाम, नईम ख़ान, आंध्र प्रदेश के राम कृष्ण प्रसाद, मुंबई के क्रितिका बियानी, डॉ. पंकज माहेश्वरी, गुजरात के जिगर शाह, नेपाल की श्रीमती अंजू रेगमी, तथा छत्तीसगढ़ के प्रहलाद सिंह वर्मा।
पंकजः हाएनान ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार के विजेता हैं जमशेदपुर, झारखण्ड के एस.बी.एस. विश्व रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष एस.बी.शर्मा जी। अपनी चीन की यात्रा के बारे में उन्होंने यह कहा।
चंद्रिमाः अच्छा दोस्तो, इस हफ्ते में हमने उक्त सभी विजेताओं के पते पर उपहार भेज दिये हैं। विश्वास है कि आप लोगों को जल्द ही उसे मिल सकेगा। और आशा है आप को हमारे इस क्रिसमस का उपहार पसंद आया होगा।
पंकजः श्रोता दोस्तो, इस के साथ आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम भी समाप्त होता है। अगले साल में इस कार्यक्रम में दो नये होस्ट पेश करेंगे। वे कौन हैं अभी हम नहीं बताएं। आप अंदाज कर सकते हैं। और अगले हफ्ते में इस का परिणाम निकलेगा।
चंद्रिमाः जी हां, मैं और पंकज अन्य कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। और हमारे कार्यक्रम सुनने का स्वागत भी है। अब चंद्रिमा व पंकज को आज्ञा दें, नमस्कार।
पंकजः नमस्कार।