Sunday   may 25th   2025  
Web  hindi.cri.cn
क्रिसमस व नये साल के मुबारक हो
2012-12-26 14:04:06

पंकजः अच्छा, अब हम श्रोताओं को खुशी देने के लिये और कुछ उपहार भेंट करेंगे, और दर्शनीय हाईनान अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन द्वीप की ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम बोलेंगे। पहला पुरस्कार मिलने वालों के नाम हैं: महाराष्ट्र की सविता जावाले, पश्चिम बंगाल के गुलाम हुसैन, मध्य प्रदेश के अनामदर्शी मसीह, पंजाब के अशोक कुमार अग्रवाल,रामपुर के शीराज़ अहमद, नेपाल के बीर बहादुर गदल, बिहार के दीपक कुमार दास, छत्तीसगढ़ के तापसी बैन, बांग्लादेश के मोम्मद मलिक, बिहार के राहुल देव प्रसाद, मध्य प्रदेश के अतीन्द्र विजयवर्गीय, बिहार की सानिया खातून, बिहार के शर्फुद्दीन अंसारी, उत्तर प्रदेश के मनोज चौहान, छत्तीसगढ़ के गणेश तिवारी, बिहार के राम बिलास प्रसाद, पश्चिम बंगाल के सुभाष पौल, पाकिस्तान के मोहम्मद बूस्तान, नेपाल के मन बहादुर खत्री, और उड़ीसा के गणेश चंद्र कुन्दू ।

चंद्रिमाः दूसरे पुरस्कार के विजेताओं के नाम हैं: पाकिस्तान के ज़िल्लुर रहमान, अमजद अली जाफ़री, जमीर अली, अब्दुल वाहिद, उमीन अफनान, मोहम्मद उमर फ़ारूख , पंजाब के बलबीर सिंह, जगतार सिंह, पश्चिम बंगाल के नजीमुद्दीन, उदित शंकर बसु, तपस मैत्रा, राकेश सूत्रधर, उत्तर प्रदेश के शिवकुमार शुक्ला, श्रीमती हेमी, अबुईकरामा, अनीसुर्रहमान, बिहार के त्रिवेणी कुमार, राम बिलास प्रसाद, अतुल कुमार , नेपाल के रमेश रेगमी, बांग्लादेश के रशीदुल इस्लाम, मोमिनुद्दीन, हरियाणा के सुरजाराम, गुजरात के अवनीश गौर, नयी दिल्ली के दीपक कुमार, राजस्थान के कस्तूर चंद कार्पेंटर, झारखण्ड के सरोज भारती, प्रसाद शर्मा और मध्य प्रदेश के हरिद्वार शर्मा और रविकांत नामदेव।

पंकजः तीसरा पुरस्कार मिलने वालों के नाम हैं: हरियाणा के राजकुमार यादव, मीतुल कंसल, उत्तर प्रदेश की नलिनी अस्थाना, अफ़ताब अहमद, आसिफ़ अली, अर्चना राजपूत, रामकुमार श्रीवास्तव, शकील अहमद अंसारी, रेहाना परवीन, अनुपम प्रभा जैन, रेखा त्यागी , अनिल कुमार द्विवेदी, नयी दिल्ली के मोहम्मद ख़ान, पूनम मल्होत्रा, सुलतान अहमद गाज़ी, मास्टर जयदीप, पंजाब के इकतार सिंह, पश्चिम बंगाल के अनिता वसाक, शुभ्राजीत रॉय, सुफ़िया कामाल, खोखन नस्कर, मंजीत बसक, राजस्थान के शुभम जांगीर, उत्कर्ष चौधरी, सुरेश कुमार सिंघानियां, भगचन्द कागा, कर्नाटक के मोहम्मद फ़ैय्याज़।

<< 1 2 3 4 5 6 7 8 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040