चंद्रिमाः अब बारी है जिला बांका, बिहार के जौहर अज़ीज़ की। हमें भेजे पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि नमस्कार,घटनाओं से भरा 2012 समाप्त होने को है और नए वर्ष 2013 का आगमन हो रहा है। और आप सब को नाज़ रेडियो श्रोता संघ की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। उम्मीद करते है कि आने वाले वर्ष 2013 में भी हमसे पहले की तरह ही जुड़े रहेंगे और हमें इसी तरह अच्छे- अच्छे रोचक और ज्ञानवर्धक कर्यक्रम सुनते रहेंगे, और रेडियो, कैलेंडर, किताब, टी-शर्ट, कलम इत्यादि ढेर सारी सामग्री भेजेंगे। जौहर अज़ीज़ भाई, अगर आप के कल्ब के सदस्य सक्रिय रूप से हमारे द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें, तो उन्हें ज़रूर ऐसे चीज़ मिलेंगी।
पंकजः नयी दिल्ली में स्थित हमारे मोनिटर राम कुमार नीरज जी ने नव वर्ष पर हमें एक छोटी कविता भी भेजी। कविता का नाम है नववर्ष मंगलमय हो! अब मैं इसे पढ़ूंगा।
नव वर्ष की
नूतन सुबह का
नव्य सूरज
अपनी रेशमी किरणों के
सतरंगी आँचल में
बांधकर लाए
ढेर सारी खुशियाँ ,
उमंग और प्यार ...
...और बिखेर जाए
आप सबके जीवन में
ताकि आप सपरिवार
स्वस्थ एवं सकुशल रहकर
आनंद से सराबोर रहें
आजीवन!
चंद्रिमाः वाह, बहुत अच्छी कविता है। और यहां हम विशेष तौर पर अपने दो मोनिटरों को यानि राम कुमार नीरज जी और चुनिलाल कैवर्त जी को धन्यवाद देते हैं। क्योंकि सारे वर्ष 2012 में वे दोनों बहुत मेहनत से मोनिटरिंग काम संभालते थे और नियमित रूप से हमें मोनिटरिंग रिपोर्ट देते हैं। आप दोनों के समर्थन के लिये हम सच्चे दिल से आभारी हैं।