Web  hindi.cri.cn
क्रिसमस व नये साल के मुबारक हो
2012-12-26 14:04:06

पंकजः इस मधुर गीत के बाद अब हम देखेंगे कि इस सुअवसर पर कौन कौन श्रोता पत्र द्वारा हमें शुभकामनाएं देते हैं। पहला है सोनितपुर, असम के श्री जियुराज बसुमातारी। अपने पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि क्रिसमस एक ऐसा दिन है, जिस पर हम प्रार्थना, एक दूसरे से प्रेम करना, मुस्कुराना, किसी पर ध्यान रखना, आराम करना और देव को धन्यवाद कहना सकते हैं। आशा है इस पवित्र त्योहार पर आप की दुनिया में कोमलता, साहस, शांति व प्रेम भरा हुआ है। Happy Christmas Eve and Merry Christmas! बहुत धन्यवाद, जियुराज बासुमातारी साहब, आशा है आप की दुनिया में भी ऐसा होगा।

चंद्रिमाः अगले श्रोता, जो हमें पत्र भेजते हैं, पश्चिम पंगाल के CRI Listeners Club & Library के अध्यक्ष नाजीमुद्दीन हैं। अपने पत्र में उन्होंने सब से पहले यह लिखा है कि सी.आर.आई. हिन्दी सेवा के सभी दोस्तों, क्रिसमस और नये साल के प्रति हमारी दिल से शुभकामनाओं को स्वीकार करें। आगे उन्होंने लिखा है कि मुझे यह कहना पड़ता है कि आप लोग एक अच्छा काम कर रहे हैं कि हर दिन हमें विश्व की रंगारंग न्यूज़ सुनाते हैं। खास बात यह है कि सी.आर.आई. एक सब से अच्छा चुनाव है, जब हम चीन के बारे में कुछ जानना चाहते हैं। आप के कार्यक्रम बहुत अच्छे, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक हैं।

पंकजः इस के बाद उन्होंने यह लिखा है कि आप के सभी कार्यक्रमों में आप का पत्र मिला कार्यक्रम सब से लोकप्रिय है। क्योंकि इस कार्यक्रम द्वारा हम न सिर्फ़ सी.आर.आई. से ज्यादा नज़दीक बन गये, बल्कि श्रोताओं के बीच की दूरी भी कम हो गयी। हम अच्छी तरह से अन्य श्रोताओं तथा उन की कल्ब गतिविधियों को जान सकते हैं। नाजिमुद्दीन साहब, यह बात सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। क्योंकि यह जो हमारे आप का पत्र मिला कार्यक्रम का उद्देश्य भी है। आशा है ज्यादा से ज्यादा श्रोता हमारे कार्यक्रम द्वारा अच्छे दोस्त बन सकेंगे।

1 2 3 4 5 6 7 8
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040