पंकजः साथ ही हम सभी श्रोताओं को एक सूचना देना चाहते हैं कि अन्य श्रोताओं को मोनिटर बनने का मौका देने के लिये अगले साल में यानि वर्ष 2013 में हमने दो नये मोनिटर चुन लिये। वे हैः केसिंगा, ओड़िसा के सुरेश अग्रवाल जी और नयी दिल्ली के मोहम्मद शाहिद आज़मी जी। अब हम एक साथ ये दो नये मोनिटरों का स्वागत करने के लिये तालियां बजाएं।
चंद्रिमाः तो श्रोता दोस्तो, अगर आप भी हमारे मोनिटर बनना चाहते हैं, तो आप नियमित रूप से हमारे कार्यक्रम सुनिये और हमें पत्र भेजिये। शायद वर्ष 2014 में आप की बारी होगी।
पंकजः चंद्रिमा जी, उक्त श्रोताओं के अलावा हमारे और बहुत श्रोताओं ने ई-मेल द्वारा हमें क्रिसमस या नये साल के ग्रीटिंग कार्ड व शुभकामनाएं भी भेजे। जैसेः लाहौर पाकिस्तान के Youth Star Listeners Club के मज़हर हाशमी , नौगांव बांग्लादेश के SOURCE OF KNOWLEDGE CLUB के अध्यक्ष खोंदाकेर रफ़ीकुल इस्लाम, और भागलपुर, बिहार के प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष हेमंत कुमार इत्यादि।
चंद्रिमाः श्रोता दोस्तों, हमने श्रोताओं द्वारा भेजे कुछ सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड को भी हमारे वेब पर डाल दिया, अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो हमारी वेब खुलिये और इसे देखिये। हमारी वेब का पता है https://hindi.cri.cn/ पंकज जी, मैंने आप को अपनी नये साल की आशा बतायी है, पर अभी तक आप ने हमें अपनी आशा नहीं बतायी। तो बताइये न?नये साल में आप का क्या सपना होगा?
पंकजः अच्छा, मेरा सपना यह है कि वर्ष 2013 में सी.आर.आई. श्रोताओं के लिये ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं को पुरस्कार मिल सकें।