Web  hindi.cri.cn
क्रिसमस व नये साल के मुबारक हो
2012-12-26 14:04:06

चंद्रिमाः और कुल पचास श्रोताओं ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है। वे हैं: बीकानेर राजस्थान के विजय कुमार बिस्सा, कराची पाकिस्तान के अयूब नकवी, फ़ैज़ाबाद उत्तर प्रदेश के राम कुमार रावत, समस्तीपुर बिहार के श्री प्रकाश, जिगावा राज्य नाईजीरिया के मोहम्मद लावान शिरिन्या, नदिया पश्चिम पंगाल के पार्थ दत्ता, शिवहर बिहार के अजित कुमार, नुआपाड़ा उड़ीसा के सिद्धी नायक, कोआथ रोहतास बिहार के प्रमोद कुमार केशरी, सीकर राजस्थान की श्रीमती विजय लक्ष्मी, बारां राजस्थान के श्रीमती कमलेश जांगीर, हरदोई उत्तर प्रदेश के कौशल किशोर मिश्रा,बागपत उत्तर प्रदेश के सुरेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर बिहार के सुमन कुमार, कटनी मध्य प्रदेश के रविकांत नामदेव, औरैया उत्तर प्रदेश के अमानतुल्लाह ख़ान, हैदराबाद के चित्तुरी वामसी, फरीदाबाद हरियाणा के ओमप्रकाश भरिता, सीकर राजस्थान के डॉ. नरोत्तम बिल्खिवाल, राजशाही बांग्लादेश के आशिक इकबाल टोकोन, इलाहाबाद के रवि श्रीवास्तव, मस्कट के मुजीब अली, गाज़ियाबाद उत्तरप्रदेश के नितिन, हैदराबाद के सलमान ख़ान, तिनसुकिया असम के अतुल ढेलिया।

पंकजः और बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नीलाल कैवर्त, पश्चिम बंगाल के अनिल बियानी, बिजनौर उत्तरप्रदेश के प्राची रनधर, लाहौर पाकिस्तान के महमूद भट्टी, भोजपुर बिहार के रितेश कुमार, नयी दिल्ली के राम कुमार नीरज, मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल की रानी मुखर्जी, कराची पाकिस्तान के आसिफ़ बशीर, लाहौर पाकिस्तान के उमर फ़ारूख आज़म, पश्चिम बंगाल के श्री आशिम ज्योति घोष, शेखुपुरा पाकिस्तान के मतीन रुबानी, नौगांव बांग्लादेश के मोहम्मद जहांगीर आलम, नदिया पश्चिम बंगाल के श्री अविजीत मंडल, राजशाही बंगलादेश की सुश्री शरीफुन इस्लाम नीतु, बठिंडा पंजाब की सुश्री प्राची गर्ग, दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के बिधान चंद्र सान्याल, रामपुरा फूल पंजाब के कुशम कुमार, सोनितपुर आसाम के श्री जियुराज बाशुमातारी, बठिंडा पंजाब के श्री हितेश कुमार गोयल, सिंध पाकिस्तान के अत्ता मोहम्मद नासिर, रोहतास बिहार के बेलाल बोम्बाया, बठिंडा पंजाब के अशोक कुमार गुप्ता, रामपुरा फूल पंजाब के श्रीपाल गर्ग, बाड़मेर राजस्थान के खेमराज कागा, और हैदराबाद की सुश्री पी. पार्वती रामन्ना राव। मुबारक हो, मुबारक हो, सभी श्रोताओं को।

चंद्रिमाः और तिब्बती बौद्धधर्म के प्रमुख मठ ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार मिलने वाले, पश्चिम बंगाल के न्यू हराइजन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष रविशंकर बसु जी ने चीन की यात्रा भी की। अब लीजिये सुनिये चीन की यात्रा में उन्होंने हमारे श्रोताओं से क्या कहा।  

1 2 3 4 5 6 7 8
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040