Web  hindi.cri.cn
हैपी दीवाली
2012-11-14 10:28:33

चंद्रिमाः अब बारी है मध्यप्रदेश के ज़िला मंदसौर के तहसील, शामगढ़ ग्राम सगोरिया नई आबादी से श्याम मेहर और निकिता मेहर जी की। ये लिखते हैं कि हिन्दी सेवा में ये इनका पहला पत्र है और इन्होंने आशा जताई है कि हम इनका पत्र को अपने कार्यक्रम में अवश्य शामिल करेंगे, तो महोदय हमने आपके पत्र तो अपने कार्यक्रम में शामिल कर लिया, लेकिन आपने इस पत्र में कोई तारीख नहीं डाली है, जिससे हमें ये नहीं पता चल रहा है कि ये पत्र आपने हमें कब लिखा था। साथ में श्याम मेहर जी और निकिता मेहर जी ने हमारे कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की है।

पंकजः तो भाई श्याम मेहर जी हमारी प्रशंसा करने के लिये आपका धन्यवाद लेकिन बात ऐसे नहीं बनेगी। आप हमें जल्दी से अगला पत्र भी लिखिये और उसमें हमारी प्रशंसा के अलावा भी कुछ लिखिये जैसे आपके क्षेत्र के बारे में लिखिये वहां की किसी मशहूर वस्तु, खाने पीने की चीज़ या मिठाई के बारे में लिखिये कौन सा दर्शनीय स्थल आपके क्षेत्र के एकदम पास में है जहां पर दूर दूर से लोग घूमने के लिये आते हैं। और हां क्या आपने अपना कोई रेडियो लिस्नर्स क्लब बनाया है अगर बनाया है तो उसमें कितने सदस्य हैं और क्या गतिविधियां आप अपने क्षेत्र में चलाते हैं। और अगर आपने क्लब नहीं बनाया है, तो अपना लिस्नर्स क्लब कब बनाएंगे वगैरह वगैरह। इससे आपका और हमारा संपर्क और बढ़ जाएगा साथ ही हमारी मित्रता भी प्रगाढ़ होगी।

चंद्रिमाः अनुभा जी ने हमें दोबारा कोडरमा झारखंड से पत्र लिखा है। और ये लिखती हैं कि इन्होंने कोडरमा में अपने श्रोता क्लब की स्थापना की है और हम इनके क्लब को मान्यता दें। साथ ही अनुभा जी ने हमसे प्रश्न किया है कि चीन का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर का है और चीन के कौन कौन से मशहूर समुद्री बंदरगाह हैं। अच्छा, अब मैं बताऊंगी। चीन का क्षेत्रफल लगभग 96 लाख वर्ग किलोमीटर है। और चीन में कई समुद्री बंदरगाह है, जो विश्व प्रसिद्ध हैं। जैसेः हांगकांग, शांहाए, शेनचेन, छिंगडाओ, नींगबो, थ्येनचिन, क्वांगचो, श्यामन, डाल्येन और फ़ूचो।

पंकजः हमें अगला पत्र लिखा है पी सी गुप्ता जी ने जौहरी कोठी, समस्तीपुर बिहार से इनका कहना है कि हम इनके रेडियो लिस्नर्स क्लब को रजिस्टर्ड करें। पी सी गुप्ता जी इंटरनेशनल रेडियो लिस्नर्स क्लब के अधयक्ष हैं। तो जनाब हमने आपके क्लब को अपनी सूची में डाल दिया है। पी सी गुप्ता जी ने हमसे आग्रह किया है कि हम इन्हें कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु उपहार स्वरूप भेजें जो इनके क्लब के लिये यादगार बन जाए। तो यहां पर हम गुप्ता जी को बताना चाहेंगे कि हम किसी भी श्रोता या क्लब बनाने वाले को उपहार नहीं भेजते हैं।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040