चंद्रिमाः अच्छा, अब हम दीपावली की खुशी को ज़रा रुककर एक गंभीर बात की चर्चा करें। हाल ही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पेइचिंग में धूमधाम से आयोजित हो रही है। और हमारे रेडियो और वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी बहुत जानकारियां दी गई हैं। उन खबरों और रिपोर्टों को सुनकर या पढ़कर बहुत श्रोताओं ने हमें पत्र भेजा है। अब हम उन में से कुछ चुनकर पढ़ेंगे।
पंकजः पहला है सोनपुरी, पोस्ट टेंगनमाड़ा,जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब के अध्यक्ष चुन्नीलाल कैवर्त जी का। उन्होंने अपने पत्र में यह लिखा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीसी की 18 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का शुभारंभ 8 नवम्बर से हो चुका है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सी पी सी के सभी सदस्य, प्रतिनिधि और चीनी जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! चीन का चौतरफा विकास, खुशहाल समाज और नये चीन की स्थापना में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। सीपीसी के नेतृत्व में चीन ने आर्थिक निर्माण, विश्व शान्ति और न्याय की रक्षा, गरीब देशों की आर्थिक मदद, चीनी विशेषता वाली राजनीतिक व्यवस्था विभिन्न जातियों को एकजुट करके सभी मुश्किलों और खतरों का मुकाबला करने ...आदि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
चंद्रिमाः उन्होंने यह भी लिखा है कि इस बार सी पी सी की 18 वीं कांग्रेस में नये-नये वर्गों के उर्जावान और युवा प्रतिनिधि भी शामिल हैं। आशा है, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18 वीं कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने, अमीरी-गरीबी की खाई मिटाने, नये-नये रोज़गार का सृजन, भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटने, विश्व शान्ति की रक्षा और पडोसी देशों के साथ सम्बन्ध बनाने, मैत्रीपूर्ण आवाजाही और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में ठोस और प्रभावी निर्णय लिए जायेंगे। हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मौजूदा 18 वीं कांग्रेस की पूर्ण सफलता की कामना करते हैं।