पंकजः जमशेदपुर झारखंड के एसबीएस वर्ल्ड लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष एस.बी.शर्मा ने हमें भेजे ई-मेल यह लिखा है कि आज आपने चीन के सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना यानी सीपीसी की 18वीं कांग्रेस के उद्घाटन समारोह की समाचर दी है। यह समारोह पेइचिंग के बृहत् जन सभा भवन में उद्घाटित किया गया है, यह सभागार काफी बड़ा और सुंदर है और अति सुंदर और मनमोहक सजावट भी की गई है। सभागार २३०० शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ है इस से सम्बंधित सभी फोटो उच्च दर्जे की है, जो मन लुभवान लग रहे हैं।
चंद्रिमाः पश्चिम बंगाल के ऑल इंडिया सी.आर.आई. लिस्नर्स असोसिएशन के अध्यक्ष बिधान चंद्र सान्याल ने अपने पत्र में यह लिखा है कि मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की सफलता की कामना करता हूं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की हर जानकारी देने के लिये सी.आर.आई. हिन्दी सेवा को हार्दिक अभिनंदन। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी दीर्घायु हो।
पंकजः केसिंगा, ओड़िशा के सुरेश अग्रवाल जी ने 8 नवंबर को यानि सी.पी.सी. की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के उदघाटन समरोह आयोजित होने के दिन हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि आज के ताज़ा समाचार और सामयिक चर्चा में पेइचिंग में उदघाटित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस और उसमें पेश पार्टी महासचिव हुचिन थाओ की विस्तृत रिपोर्ट सुन कम्युनिस्ट पार्टी के नब्बे साल के भूत, भविष्य और वर्तमान पर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने का मौक़ा मिला।
चंद्रिमाः रिपोर्ट में चौतरफा खुशहाली और अविचल राह पर आगे बढ़ते रहने की बात पर ज़ोर दिया गया। रिपोर्ट में चीन के भावी विकास की दिशा और विदेशों के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की नीति की पुष्टि की गई। चीनी उपलब्धियों का ज़िक्र और उनका उच्च-मूल्यांकन करते हुए सन 2020 तक पूरी तरह एक खुशहाल समाज का सपना पूरा करने का लक्ष्य हासिल करने का दृढ़ संकल्प भी दोहराया गया। रिपोर्ट सुनकर लगा कि चीन खुलेपन की नीति की बात करता ही नहीं, उस पर पूरी तरह अमल भी कर रहा है। मुझे पूरी उम्मीद ही नहीं, भरोसा है कि भविष्य में चीन और अधिक लोकतान्त्रिक और यथार्थवादी बन कर उभरेगा। सीपीसी की 18वीं कांग्रेस के इस ऐतिहासिक अवसर पर हम भारतीयों की हार्दिक हार्दिक बधाई!