Web  hindi.cri.cn
हमें फ़्री कॉल कीजिये
2012-10-31 09:30:06

पंकजः चंद्रिमा जी, अपने पत्र के अंत में अनुभा जी ने हमसे एक प्रश्न भी किया है कि क्या चीन में शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है? तो चंद्रिमा जी इसका जवाब इन्होंने आपसे ही मांगा है।

चंद्रिमाः ठीक है, मैं इस का जवाब दूंगी। मेरे ख्याल से न सिर्फ़ चीन, बल्कि विश्व के सभी देशों में शिक्षा प्राप्त करना नागरिकों के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण बात है। क्योंकि हमने आधुनिकीकरण के युग में प्रवेश किया है, अगर आप को शिक्षा नहीं मिली, तो नौकरी पाने में बहुत मुश्किलें आती हैं। चीन में बच्चों को नौ साल की निःशुल्क शिक्षा मिल सकती है। यानि प्राइमरी स्कूल और मीडिल स्कूल की शिक्षा बिल्कुल निःशुल्क है। इसके अलावा कुछ अल्पसंख्यक जातियों और गरीब क्षेत्रों के बच्चों तथा विकलांग बच्चों को ज्यादा कल्याण भी मिलते हैं। जैसेः पैसे के बिना उन्हें भोजन, छात्रावास, और पुस्तक आदि भी मिल सकती है।

पंकजः वाह, यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आशा है अनुभा जी चंद्रिमा जी के जवाब पर संतुष्ट होंगी। अच्छा, कार्यक्रम के अंत से पहले अब हम सभी श्रोताओं को एक दिलचस्प चीनी गीत पेश करेंगे। गीत के बोल हैं संख्या द्वारा प्यार किया, जिसे गाया है चीनी पॉप संगीत की मशहूर गायिका फ़ैन श्याओ श्वेन ने। पर संख्या से प्यार कैसे करते हैं, चंद्रिमा जी, क्या आप हमें समझा सकते हैं?

चंद्रिमाः अरे, यह जो युवाओं के बीच एक दिलचस्प रहस्य है। जब वे मोबाइल द्वारा शॉर्ट मेसेज भेजते हैं, तो सीधे से प्रेम से जुड़ी बातें नहीं करते, और अंक द्वारा कुछ संदेश भेजते हैं। जैसैः 3 1 5 5 5 3 0 का मतलब है मुझे तुम्हारी याद आती है। 520 का मतलब है मैं तुमसे प्यार करती हूं। और 000 का मतलब है चुम्बन दे दो।

पंकजः वाह, यह सचमुच बहुत दिलचस्प इशारा है। अब हम साथ साथ सुनें यह मधुर गीत।

चंद्रिमाः अच्छा, दोस्तों, इस मधुर गीत के साथ आज का कार्यक्रम यहीं पर समाप्त होता है। फ़ोन कॉल से जुड़ा यह मधुर गीत प्रस्तुत करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम आप लोगों को हमारी वेब साइट से हमें फ़्री कॉल करने की याद दिलाना चाहते हैं।

पंकजः जी हां, हम फ़ोन कॉल में आप लोगों से 3 1 5 5 5 3 0 भी सुनना चाहते हैं, यानि मुझे तुम्हारी याद आती है। और उसी समय हम ज़रूर 520 बोलेंगे, यानि हम आपसभी से बहुत प्यार करते हैं। हाहाहा।

चंद्रिमाः अच्छा, इस खुशनुमा वातावरण में चंद्रिमा और पंकज को आज्ञा दीजिये, नमस्कार।

पंकजः नमस्कार।


1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040