पंकजः चंद्रिमा जी हमें अगला पत्र कोडरमा झारखंड से लिखा है और इसे लिखने वाली हैं अनुभा जी। अनुभा जी चाइना रेडियो लिस्नर्स क्लब की अध्यक्ष हैं और ये हमारी नियमित श्रोता हैं और कहती हैं कि इन्हें हमारे सभी कार्यक्रम बहुत रोचक लगते हैं। अनुभा जी को श्याओ थांग जी का प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम बहुत पसंद आया। ये आगे लिखती हैं कि हमारे सभी कार्यक्रम काफी ज्ञानवर्धक होते हैं, जैसे आपका पत्र मिला, चीनी बोलना सीखें, आज का तिब्बत, चीन में निर्माण और सुधार, चीन का इतिहास।
चंद्रिमाः अनुभा जी कहती हैं कि कोडरमा में इन्होंने अपने क्लब की स्थापना की है क्लब में काफी सदस्य भी हैं, जो नियमित रूप से हमारे सारे कार्यक्रम सुनते हैं। साथ ही सुदूर गांवों में जाकर वो लोगों को पोलियो और खसरे का टीका भी लगाते हैं। इन्हें दीपक कुमार दास जी का साक्षात्कार बहुत अच्छा लगा। अनुभा जी को हमसे एक शिकायत भी है। वो शिकायत ये हैं कि इन्होंने हमसे पहले भी कई बार श्रोता वाटिका पत्रिका भेजने का आग्रह किया है, लेकिन उसका कोई जवाब इन्हें अभी तक नहीं मिला। ये हमसे आग्रह करती हैं कि हम इनके क्लब के लिये 10 श्रोता वाटिका नियमित रूप से भेजें, जिससे ये चीन के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकें और बाकी लोगों को भी चीन के बारे में ढेरों जानकारियां मिलें। अनुभा बहन, हमने आप का पता पहले से ही मेल लिस्ट में शामिल कर लिया है। और पिछले हफ्ते में हमने श्रोता वाटिका का नया अंक भेजा है। विश्वास है कि इस बार आप को ज़रूर मिलेगा।
पंकजः इसके अलावा अनुभा जी ने श्याओ थांग जी और चंद्रिमा जी आपकी मधुर वाणी की बहुत प्रशंसा की है और कहा है कि आप दोनों की मधुर वाणी दिनों दिन लोकप्रिय होती जा रही है।
चंद्रिमाः यह सुनकर मैं बहुत खुश हूं। अनुभा बहन, मैं अपनी और श्याओ थांग दीदी की ओर से आप को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं। और भविष्य में हम ज़रूर ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे।