पंकजः हमारे अगले श्रोता हैं श्याम मेहर जी जिन्होंने हमें पत्र लिखा है ग्राम सगोरिया नई आबादी शामगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश से। श्याम मेहर जी ने हमारे कार्यक्रमों की प्रशंसा की है और हमारी पूरी टीम को कार्यक्रमों के अच्छे प्रस्तुतीकरण के लिये बधाई दी है। इसके अलावा श्याम जी ने लिखते हैं कि जैसे कार्यक्रम हम प्रस्तुत करते हैं ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से भारत और चीन के संबंधों में गर्माहट आई है और दोनों देशों के बीच संबंध सुधरे हैं। और ये हमारे सभी कार्यक्रम बहुत ध्यान से सुनते हैं। धन्यवाद श्याम जी आपने जो हमारी हौसलाअफजाई की है इससे हमारा उत्साह और बढ़ा है।
चंद्रिमाः अगला पत्र हमारे पास आया है जौहरी कोठी समस्तीपुर बिहार से जिसे लिखा है पी सी गुप्ता जी ने। पी सी गुप्ता जी इंटरनेशनल लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष हैं। पी सी गुप्ता जी आगे लिखते हैं कि आपने जो हमें श्रोता वाटिका पत्रिका भेजी थी, उसे हमने भारत के विभिन्न प्रदेशों के संपादकों, कवियों और लेखकों को भेज दी है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को चाइना रेडियो इंटरनेशनल के बारे में जानकारी मिल जाए।
पंकजः इसके साथ ही गुप्ता जी ने ये भी कहा है कि हम लोग इन्हें पिक्चर कार्ड्स भी भेजें, जिसमें वन्य जीव, पक्षी और आकर्षक फूलों की तस्वीरें बनी हो। और ऐसे पिक्चर कार्ड्स ज्यादा संख्या में भेजने की मांग की है गुप्ता जी ने, जिससे इन पिक्चर कार्ड्स को भी हिन्दी पत्रिका के संपादकों, कवियों और लेखकों को भेज सकें। गुप्ता जी ने ये भी लिखा है कि इस वर्ष के शुरुआत में बधाई कार्ड और कैलेंडर दोनों ही वस्तुएं इन्हें नहीं मिली हैं। गुप्ता जी कहते हैं कि श्रोताओं को एक छोटा सा उपहार ही बहुत आकर्षित करता है। इसके साथ ही ये हमसे फरमाइश भी करते हैं कि हम इन्हें कोई इलेक्ट्रॉनिक उपहार भी भेजें जो आकर्षित होने के साथ साथ उपयोगी भी हो।
चंद्रिमाः तो गुप्ता जी अगले वर्ष यानी 2013 के लिये हम अपने श्रोताओं को नये साल के ग्रीडिंग कार्ड की तैयारी में व्यस्त हैं। अगले साल आप लोगों को ज़रूर मिलेगा। और इस साल की प्रतियोगिता के विजेताओं के लिये हम उपहार के रूप में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपहार भी भेजेंगे। आशा है आप भी हमारी प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और विजेताओं में से एक बन सकेंगे।