पंकजः रांची के श्रोता मनोहर लाल जी ने यह आग्रह किया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेज पर ज्यादा ठोस जानकारियां देने की कृपया करें। मनोहर लाल जी, हम ज़रूर आप की इच्छा पूरी करेंगे।
चंद्रिमाः आज़मगढ़ के पुराने श्रोता मोहम्मद अस्लम जी ने यह लिखा है कि बहुत अच्छा सर्वेक्षण लगा। प्रश्न बहुत अच्छे हैं। अगर आगे इसी विषय पर जानकारी दिया जाये, तो बहुत अच्छा होगा।
पंकजः अच्छा, हम अपने सभी श्रोताओं को धन्यवाद देते हैं। क्योंकि वे अपने विचारों को अन्य श्रोताओं के साथ बांटना चाहते हैं। और आशा है कि भविषय में ज्यादा से ज्यादा श्रोता हमारे कार्यक्रम द्वारा अपने विचार अन्य श्रोताओं के साथ बांटना चाहेंगे।
चंद्रिमाः समय के अभाव से आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप को कैसा लगा आज का कार्यक्रम ? और क्या आप लोग मेरे नये साथी पंकज श्रीवास्तव जी को पसंद करते हैं ? तो हमें पत्र भेजकर ज़रूर बताइये। हम इसे पढ़ने की प्रतीक्षा में हैं। अब मैं और पंकज जी को आज्ञा दीजिये, नमस्कार।
पंकजः नमस्कार।