Web  hindi.cri.cn
नये साथी का स्वागत
2012-09-06 11:02:35

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी बहनों और भाइयों को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार। दोस्तो, अगर आप लोगों ने पिछले कार्यक्रम को सुना है, तो आप ज़रूर यह जानते हैं कि मेरे पुराने साथी विकास जी ने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये आप लोगों से बिदा ली। पर चिंता मत कीजिये, आज मैंने एक नये साथी हमारे कार्यक्रम में आमंत्रित किये हैं। वे हैं पंकज श्रीवास्तव जी। आज से वे मेरे साथ आप का पत्र मिला कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे। अब हम उन का स्वागत करने के लिये एक साथ तालियां बजाएं।

पंकजः आपका पत्र मिला कार्यक्रम के सभी श्रोता दोस्तों को पंकज का प्यार भरा नमस्कार। मैं बहुत खुश हूं कि आज हम एक साथ कुछ आनंदमय समय बिता सकें।

चंद्रिमाः पंकज जी, वास्तव में आप पहली बार हमारे कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं। कई महीनों पहले जब हम ने श्रोताओं के साथ दक्षिण एशिया पर फ़ोकस कार्यक्रम की चर्चा की, तो उसी समय हमने आप को भी हमारे कार्यक्रम में आमंत्रित किया है, ठीक है न?

पंकजः जी हां, मुझे भी अच्छी तरह से इस बात की याद आती है। क्योंकि उसी समय मैं नया नया सी.आर.आई. के हिन्दी विभाग में शामिल ही हुआ था, तो उस समय भी बहुत से श्रोताओं ने मेरे बारे में कुछ जानने की बड़ी उत्सुकता प्रकट की थी।

चंद्रिमाः पर पंकज जी, मेरे ख्याल से अभी तक उन श्रोताओं, जो उस दिन के कार्यक्रम को नहीं सुन पाये, उन्हें भी ज़रूर आप के बारे में जानने की बड़ी इच्छा होती है। तो क्या आप फिर एक बार अपने बारे में हमारे श्रोताओं को एक छोटा सा परिचय दे सकेंगे ?  

पंकजः अवश्य, यह तो मेरा सौभाग्य है कि आप का पत्र मिला कार्यक्रम में शामिल करके हमारे प्यारे श्रोताओं से मिलता हूं। अब मैं अपना एक छोटा सा परिचय दूंगा। ये मेरे व्यावसायिक जीवन का 13वां वर्ष है। मैंने सन 1999-2000 में भारत में ज़ी न्यूज़ से अपने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत की थी। कुछ छोटी मोटी परिजोयजनाओं में काम करने और संघर्ष के बाद 2002 में मैंने सहारा समय नाम के बहुचर्चित हिन्दी न्यूज चैनल में काम करना शुरु किया। वहां पर न्यूज़ डेस्क पर काम करते हुए मुझे टीवी न्यूज़ एंकर का काम दिया गया। इसके बाद 2009 में मैंने एक नए उभरते हुए टीवी चैनल पी 7 को बतौर प्रोड्यूसर और एंकर यानी समाचार वाचक ज्वाइन किया। दिसम्बर 2010 में एक और बेहतर प्रस्ताव के चलते पी 7 को अलविदा कहा। न्यूज़ एक्स्प्रेस नाम का एक नया न्यूज़ चैनल अस्तित्व में आया यहां एक वर्ष काम करने के बाद मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल में काम करने के लिये इस वर्ष मार्च में बीजिंग चला आया।

चंद्रिमाः अच्छा, सब से पहले हम पंकज जी को अपना परिचय देने का धन्यवाद देते हैं। विश्वास है कि पंकज की भागीदारी से हमारे कार्यक्रम को ज़रूर नयी शक्ति मिल जाएगी। अगर आप इन उदघोषक जी का फ़ोटो भी देखना चाहते हैं, तो हमारी वेब साइट को खोलिये, और हमारे आज के कार्यक्रम में ढूंढ़िये, आप को ज़रूर यह मिल जाएगा। हमारी वेबसाइट का पता है https://hindi.cri.cn/ । अच्छा, खूब बातें करके अब हम आज का पहला पत्र पढ़ेंगे।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040