चंद्रिमाः पंकज जी, क्या आप जानते हैं कि हाल ही में चीन में एक कौन सी महत्वपूर्ण सभा आयोजित होगी ?
पंकजः क्या आप चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस की चर्चा कर रही हैं?
चंद्रिमाः जी हां, आपने बिल्कुल ठीक कहा। पर आप कैसे जानते हैं?
पंकजः क्योंकि हमारी वेब पर इस से जुड़ा एक जनमत सर्वेक्षण भी होता है आजकल। बहुत श्रोताओं ने इस में सक्रिय रूप से भाग लिया है। और प्रश्नों का जवाब देने के साथ साथ उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर अपने अपने विचार भी प्रकट किये हैं।
चंद्रिमाः अरे, आप बहुत चतुर हैं। पिछले कार्यक्रम में हमने श्रोताओं के साथ उन के विचारों को बांटने का वचन भी दिया। तो आज हम इस का पालन करेंगे, ठीक है न?
पंकजः बिल्कुल ठीक है। जमशेदपुर झारखंड के एस बी एस वर्ल्ड लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष एस.बी. शर्मा जी ने यह लिखा है कि चीन को चाहिये कि लोकतांत्रिक तरीके का उपयोग करे, और अमीर और गरीब के बीच की दूरी कम करने की व्यवस्था करे, ताकि सामाजिक संतुलन बना रहे। शर्मा जी, आपने बिल्कुल ठीक कहा। लोकतंत्र का उपयोग और गरीब और अमीर की दूरी को कम करना, यह हर देश के लिये एक बड़ी समस्या है। और हर सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
चंद्रिमाः रामपुराफूल, पंजाब के फैमिली लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष श्रीपाल गर्ग ने यह लिखा है कि नमस्कार, सी.आर.आई. यह एक बहुत अच्छा ऑनलाइन जनमत सर्वेक्षण है। इसे हमें चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में बहुत सी जानकारियां मिलती हैं। कृपया अपनी वेब साइट पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट दें। ज़रूर श्रीपाल गर्ग जी, हम इस रिपोर्ट के हर पक्ष को विस्तार से पेश करेंगे।