विकासः अब बारी है पंजाब, पाकिस्तान के एक श्रोता की। वर्ल्ड लिस्नर्स कल्ब के अध्यक्ष ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि सी.आर.आई. हिन्दी विभाग के दोस्तो, मेरे क्लब के सभी सदस्य आप लोगों के प्रोग्राम नियमित रुप से सुनते हैं। आजकल सभी प्रोग्राम अच्छी स्थिति में है। पर कभी कभी प्रोग्राम की आवाज़ बहुत कमज़ोर है। कृपया इस समस्या का समाधान कीजिये। प्रिय अध्यक्ष जी, सब से पहले हम आप को हमें यह सूचना देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं। हमने यह स्थिति अपने नेता से बता दी है। विश्वास है कि जल्द ही उसमें सुधार हो जाएगा। और एक बात हम आप को बताना चाहते हैं कि आपने पूरे पत्र में अपना नाम हमें नहीं बताया। कृपया अगले पत्र में हमें अवश्य बताइये।
चंद्रिमाः मऊनाथ भंजन, उत्तर प्रदेश के अदनान अहमद अन्सारी ने अपने पत्र में यह लिखा है कि प्रिय उदघोषक व उदघोषिका आदाब। आशा है कि आप लोग ठीक से होंगे। पहले तो क्लब की ओर से होली की शुभकामनाएं स्वीकार करें। उम्मीद है कि इस मौके पर विशेष कार्यक्रम पेश करेंगे। मैं सी.आर.आई. का एक पुराना व नियमित श्रोता हूं। कार्यक्रम सुनना और पत्र लिखना अपना फ़र्ज हो चुका है। मुझे सी.आर.आई. का विश्व समाचार व रिपोर्ट काफ़ी पसंद आता है। इस के अलावा खेल जगत, आप का पत्र मिला, आप की पसंद और प्रतियोगिता बहुत पसंद है।
विकासः हालांकि होली पर अन्सारी जी की शुभकामनाएं देर से हमारे पास पहुंची, पर हम खुशी के साथ इसे स्वीकार करते हैं। और हमने संबंधित कार्यक्रम के होस्ट को अगले वर्ष के होली पर विशेष कार्यक्रम बनाने की सलाह भी दी है।