Web  hindi.cri.cn
स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
2012-08-17 10:08:40

चंद्रिमाः गीत सुनने के बाद अब हम पत्र का सिलसिला जारी रखते हैं। नागौर राजस्थान के माधव शर्मा ने अपने पत्र में यह लिखा है कि एक ओर जहां लंदन ओलंपिक में चीनी खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं, वहीं मेरा ध्यान उस खबर ने अपनी ओर खींचा है जिसमें चीनी युवाओं द्वारा मनोरंजन के साथ अर्थव्यवस्था के विकास की बात की गई हो। मई माह में पेइचिंग में सुहावना मौसम की शुरूआत होते ही लोग साप्ताहांत में ह्वाय रोउ जिले के पूर्वी भाग में स्थित ऐसे खेतों में तरह-तरह की सब्जियां, पेड़ पौधे आदि लगाने में व्यस्त हो जाते हैं, जिनमें शहरी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए फसलें उगायी जाती हैं। मनोरंजन-पर्यटन के साथ-साथ उत्पादन को बढ़ावा देना ही चीनी अर्थव्यवस्था के विकास का राज़ है। माधव जी, हम बहुत खुश हैं कि आप चीन की अर्थव्यवस्था के विकास से जुड़ी खबरों पर ध्यान देते हैं। और भविष्य में हम ज्यादा से ज्यादा ऐसी खबरें सुनाने की कोशिश करेंगे।

विकासः बांग्लादेश के फ़्रेंड्स रेडियो कल्ब के अध्यक्ष दीवान रफिक इस्लाम ने हमें भेजे ई-मेल में यह लिखा है कि हिन्दी सेवा के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। हाल ही में आप का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। मुझे चीन की न्यूज़, जीवन का तारीका, शिक्षा, विज्ञान व तकनीक आदि के बारे में जानने का बड़ा शौक है। इतने अच्छे कार्यक्रम बनाने के लिये बहुत धन्यवाद। दीवान साहब, आप को भी धन्यवाद। आशा है आप हमें पत्र भेजकर अपना अनुभव व सलाह देते रहेंगे।

चंद्रिमाः अगला पत्र है हमारे पुराने दोस्त अमीर अहमद का है। इस बार उन्होंने हमें रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाई और बहनो, आजकल रमज़ान चल रहा है, दिन बहुत बड़ा होता है भूख लग जाती है लेकिन भैया सच्चे दिल से रोजा रखता हूं। रोजे की बरक्कत और रहमत इस महिने बरस रही है। मैं दुनिया के सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारकबाद देता हूं। सी.आर.आई. के श्रोता आज पूरी दुनिया में हैं। यह अल्लाह का लाख लाख शुक्रिया है।

विकासः उन्होंने आगे लिखा है कि आजकल मैं अपने छोटे से परिवार के साथ रह रहा हूं। जब मैं बेटे के पास रेडियो बजाता हूं, तो वह बहुत खुश होता है। लगता है सी.आर.आई. हिन्दी की संगीत या आप लोगों की आवाज़ इतनी मधुर होती है कि शायद वह बहुत खुश हो जाता है। आजकल मैं और मेरी पत्नी रात का प्रसारण सुनते हैं, रिसेप्शन पहले से बहुत अच्छा हो गया। आप लोगों ने मेरे पत्र को प्रोग्राम में शामिल किया, उस के लिये आप सभी को धन्यवाद बोलता हूं। रक्षा बंधन भी बीत गया, सी.आर.आई. हिन्दी सेवा की बहनों को ढ़ेर सारा अमीर अहमद भाई का प्यार स्नेह।

चंद्रिमाः अमीर भाई, आप की बातें सुनकर हमारे दिल में फूल खिल रहे हैं। यहां मैं हिन्दी सेवा की सभी बहनों की तरफ़ से आप को धन्यवाद देती हूं। अब हम पढ़ेंगे ओड़िसा के चीन मैत्री कल्ब के अध्यक्ष हेम सागर नाएक का पत्र। इस में उन्होंने यह लिखा है कि मैं इस पत्र के साथ चीन का ज्ञान भंडार शीर्षक एक लेख भेज रहा हूं। कृपया इसे श्रोता वाटिका पत्रिका में स्थान देने का कष्ट करेंगे, ताकि अन्य श्रोता मित्र भी इस चीनी ज्ञान भंडार से ज्ञान अर्जन कर सकेंगे। मैं आपका बहुत पुराना श्रोता हूं। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरा चीन के प्रति कितना प्रेम है, और ज्ञान भी है। कृपया मेरा इस पत्र को आप का पत्र मिला कार्यक्रम में ज़रूर स्थान दें। धन्यवाद। हेम सागर नाएक जी, चीन का ज्ञान भंडार भेजने के लिये आप का आभारी हैं। और हमने इसे श्रोता वाटिका की संपादक को सौंप दिया है।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040