चंद्रिमाः लखनऊ उत्तर प्रदेश के उमेश कुमार यादव ने यह लिखा है कि सी. आर. आई. परिवार, नमस्कार। ओलंपिक में चीनी खिलाड़ियों का प्रदर्शन हैरतअंगेज है। इन खेलों पर आपकी रिपोर्टिंग बेहद उम्दा है। अभिनंदन।
विकासः नयी दिल्ली के हमारे मोनिटर राम कुमार नीरज ने अपने पत्र में यह लिखा है कि लंदन ओलंपिक - एक तरफ जहाँ खिलाडियों के रिकॉर्ड बन और टूट रहें है, कुछ के लिए मेडलों की बरसात हो रही है, तो कुछ लोगों के लिए मायूसी का कारण भी बन रहा है। वहीं इससे हटकर अभिषेक बच्चन के बारे में जानना भी दिलचस्प है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन को लंदन ओलंपिक में उपस्थित होने का मौका मिला है। उन्हें यह मौका ओमेगा घड़ी के ब्रांड एम्बेसेडर होने की वजह से मिला है। इसकी जानकारी अमिताभ ने दी।
चंद्रिमाः उन्होंने यह आगे लिखा है कि अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "एक आया और दूसरा गया। 'लंदन ओलम्पिक 2012' के प्रायोजकों में से एक ओमेगा घड़ी के ब्रांड एम्बेसेडर होने के नाते वह वहां कुछ आयोजनों में हिस्सा लेने गए हैं। वह भाग्यशाली हैं।" राम कुमार नीरज भाई, ओलंपिक से जुड़ी यह खबर देने के लिये बहुत धन्यवाद।