Web  hindi.cri.cn
स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
2012-08-17 10:08:40

चंद्रिमाः हमारे मोनिटर बिलासपुर छत्तीसगढ़ के ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब के अध्यक्ष चुन्नीलाल कैवर्त ने ऑलंपिक की चर्चा में यह लिखा है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल अपने श्रोताओं और नेटेजनों तक 2012 लन्दन ओलम्पिक की खबरें पहुंचा रहा है, वह उत्तम और प्रशंसनीय है। प्रतिदिन खेल गतिविधियों के साथ-साथ पदक विजेता खिलाड़ियों की सफलता की सटीक रिपोर्ट, सी.आर.आई.के समाचारों में चार चांद लगा रही है। इसी प्रकार सी.आर.आई.की वेब साइट में लंदन ओलंपिक की खबरों के साथ-साथ पदक तालिका और पिछले ओलंपियाडों में स्वर्ण पदक तालिका आकर्षण का केंद्र हैं।

विकासः उन्होंने आगे लिखा है कि वेब साइट पर कुछ ओलंपिक गीत हैं, जो श्रोताओं और पाठकों का ख़ास मनोरंजन कर रहे हैं। तुम और मैं, अमिगोस पारा सेंपरे,बार्सेलोना,हाथ में हाथ व मशाल को दो...ये सभी गीत एक से बढ़कर एक और सुरीले हैं, जिनको बार-बार सुनने का मन करता है। लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले चीनी एथिलीटों के कुछ फोटो हैं, जो सुन्दर और सजीव हैं।

चंद्रिमाः हरीशचंद्र शर्मा ने अपने कॉमेंट में यह लिखा है कि कृपया हमारी सब से हार्दिक शुभकामनाएं मानिए कि चीन लंदन ऑलंपिक में जीत जाए और पहले स्थान पर रहे। बहुत बहुत धन्यवाद, शर्मा जी।

विकासः नयी दिल्ली के श्रोता भूपेंद्र जुनेजा ने यह लिखा है कि ऑलंपिक गेम में उन सभी चीनी खिलाड़ियों को बधाई, जो पदक जीतने में कामयाब रहे हैं और उन्हें भी जिन्हें कोई पदक प्राप्त नहीं हुआ है। जब हम चीन के खिलाड़ी को देखते हैं, तो लगता है वे कितने मेहनत करते हैं। भारत में हम ऑलंपिक से जुड़ी खबरें पर रोज़ाना ध्यान देते हैं।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040