Web  hindi.cri.cn
"पंचरंग धनुष"से तिब्बती संस्कृति दर्शायी जाती है
2013-05-14 13:59:50

दातुन सांस्कृतिक उत्सव

दातुन दावत में विदेशी खिलाड़ी आनंद उठाते हुए

तिब्बती बौद्ध धर्म के विकास के पुनरुत्थान के उद्गम स्थल के रूप में च्यानचा में रहने वाले तिब्बती लोग लम्बे समय में अपने परम्परागत जातीय धनुष संस्कृति को विरासत में लेते हुए उसका आगे विकास करते रहे हैं। विभिन्न गांवों के बीच धनुष प्रतियोगिता के पूर्व गांववासी धनुष की पूजा और धनुष अगवानी की रस्म आयोजित करते हैं। प्रतियोगिता की समाप्ति पर विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ी, गांववासी और अतिथि एक साथ भव्य"दातुन"उत्सव मनाते हैं। वे स्वादिष्ट तिब्बती खाना खाते हुए नाचते हैं, मदिरा पीते हैं और मदिरा गीत गाते हैं। इसी दौरान रंग-बिरंगा सांस्कृतिक अभिनय किया जाता है और खुशियों के माहौल में लोग खूब मज़ा लेते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न खिलाड़ी एक दूसरे को अपना परिजन मानते हैं।"दातुन"उत्सव की जानकारी देते हुए यांग चोंगखा ने कहा:

"पंचरंग धनुष संस्कृति का मूल'दातुन'है। वास्तव में'दातुन'तो'धनुष का दावत'ही है। दातुन दावत में तिब्बती खान-पान संस्कृति दर्शायी जाती है, जिसमें गीत गाना, नाचना और युवक युवती के प्रेमी प्रेमिका खोजना जैसे खेल शामिल हैं।"

तिब्बती भाषा में"दा"का मतलब धनुष है, जबकि"तुन"का मतलब है खाना। इस तरह"दातुन"का अर्थ"धनुष की दावत"होता है।"दातुन"उत्सव के मुख्य विषय धनुष चलाना और प्रेम गीत गाना है। इसके अलावा लोगों के बीच धनुष चलाने की तकनीक पर विचार विमर्श करना, लोकगीत गाना, लोक नृत्य करना, गायन वाचन करना और मधुर मदिरा पीना भी शामिल होता है। इस उत्सव के माध्यम से तिब्बती जाति की रंगबिरंगी जातीय संस्कृति दर्शायी जाती है। वर्ष 2012 के सितम्बर माह में च्यानचा कांउटी ने"दातुन सांस्कृतिक उत्सव"आयोजित किया, इस दौरान एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी वाली"दातुन दावत"बहुत शानदार थी। कांउटी शहर के केंद्र में स्थित माखथांग कस्बे में पांच सौ मीटर वाली पैदल-सड़क के दोनों ओर 560 मेज़ रखे हुए थे, मेज़ पर मांस, घी, चानपा, चावल, दही और मिठाई आदि तिब्बती पकवान बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। दो हज़ार से अधिक देशी विदेशी अतिथियों और धनुष चलाने की प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने एक साथ तिब्बती पकवान का आनंद उठाया। अमेरिका से आए धनुर्धर एरिक स्टेंब्रिंग ने पहली बार इस भव्य दावत में भाग लिया। तिब्बती खाना उन्हें बहुत पसंद आया। एरिक स्टेंब्रिंग हमारी पत्रकार से कहते हैं:

पत्रकार:दातुन दावत आपको कैसी लगी ?

एरिक: बहुत अच्छी है। ये भव्य दावत मुझे बहुत अच्छी लगी।

पत्रकार:क्या आपने कभी तिब्बती खाना खाया है ?

एरिक: नहीं। यह तो मेरी पहली बार है। मुझे तिब्बती खाना बहुत पसंद आया।

पत्रकार:आपको तिब्बती खाना कैसा लगता है ?

एरिक: बहुत स्वादिष्ट लगता है। यहां तिब्बती पकवान देखने में अच्छा लगा और खाने में स्वादिष्ट भी। मैं तिब्बती खाना पसंद करता हूँ।

1 2 3 4 5
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040