Web  hindi.cri.cn
दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
2011-06-01 16:18:28

2011 वर्ष चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है और प्रथम समुद्रपारीय श्रोता क्लब यानी जापानी रेडियो पेइचिंग श्रोता संघ की स्थापना की 50 वर्षगांठ भी है । सी आर आई अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर समुद्रपारीय श्रोता क्लबों व संगठनों के विकास को बढ़ावा देने के लिये पहली जून से पहली दिसम्बर 2011 तक पांच महा द्वीपों में 70 वर्ष की खुशियां और दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों के चयन की गतिविधि आयोजित करेगा। इस गतिविधि में 61 भाषाओं के कार्यक्रमों , केबल रेडियो , चित्रों , लेखों , ऑडियो व वीडियो समेत विविधतापूर्ण समाचार माध्यमों के जरिये समुद्रपारीय श्रोताओं के लिए प्रसारित किए जाएंगे । सी आर आई भागीदार श्रोता क्लबों के चयन के लिये विशेष चयन संस्था का गठन भी करेगा ।

दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लब समूची पृथ्वी में फैले हुए सी आर आई के सभी श्रोता क्लबों में से चुने जाएंगे । पर भागीदार श्रोता क्लबों के लिये यह जरूरी है कि श्रोता क्लब या संगठन नियमित रुप से अपने सदस्यों को संगठित कर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के कार्यक्रमों समेत सभी समाचार माध्यमों के जरिये चीन व चाइना रेडियो इंटरनेशनल का प्रचार प्रसार करें।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल , चीनी संस्कृति , चीन से संबंधित ऑडियो व वीडियो , लेख , चित्र प्रकाशित करें। चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रभावपूर्ण गतिविधियां आयोजित करने व चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान-प्रतियोगिता में सक्रिय रुप से भाग लें ।

आज समूची पृथ्वी के पांच महा द्वीपों में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के श्रोता क्लबों की संख्या 3165 तक पहुंच गयी है , जिन में रेडियो क्लब ही नहीं , नेटवर्क संगठन भी शामिल हैं । पिछले अनेक सालों में इन समुद्रपारीय श्रोता क्लबों ने चीनी संस्कृति व चाइना रेडियो इंटरनेशनल का प्रचार प्रसार करने और विभिन्न देशों की जनता तक चीन की जानकारी पहुंचाने व दोस्ती से अवगत कराने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

चयन की समाप्ति के बाद दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों की तफसील सामग्री सी आर आई की 61 भाषाओं के कार्यक्रमों और वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी ।

दस विजेता समुद्रपारीय श्रोता क्लबों या संगठनों को 2011 सर्वश्रेष्ठ समुद्रपारीय श्रोता क्लब की उपाधि दी जायेगी , साथ ही इन विजेता श्रोता क्लबों के प्रतिनिधियों को आगामी दिसम्बर के शुरु में पुरस्कार वितरण समारोह और सी आर आई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले सभी आयोजनों में भाग लेने के लिए चीन आमंत्रित किया जाएगा ।

हमारा पता: Hindi service ,CRI-7,China Radio International,P.O.box4216, Beijing, P.R.China 100040

हमारा ई-मेल पता:hindi@cri.com..cn

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040