Web  hindi.cri.cn
ल्हासा के सब्ज़ी बाजार की यात्रा
2012-08-06 16:51:15

ल्हासा वासियों को साफ सुथरी सब्ज़ी खाने की गारंटी देने के लिए याओ वांगशान कृषि उत्पाद बाज़ार ने विशेष तौर पर सब्ज़ियों पर रखे हुए कीटनाशक के अवशेष की जांच संबंधी केंद्र और जानवरों और वनस्पतियों का संगरोध कार्यालय स्थापित किया है। हर दिन केंद्र और कार्यालय के कर्मचारी जांच के लिए बाज़ार में जाते हैं। इस बाज़ार के जिम्मेदार व्यक्ति यी दी ने हमारे संवाददाता से कहा:"हमारे यहां सब्ज़ियों में लगे हुए कीटनाशक के अवशेष के जांच संबंधी केंद्र की स्थापना हुई है, जिसका प्रमुख कार्य सब्ज़ियों की जांच करना है। संबंधित कर्मचारी हर दिन जांच पड़ताल में व्यस्त रहते हैं। इसके साथ ही बाज़ार में जानवरों और वनस्पतियों का संगरोध कार्यालय भी स्थापित हुआ है। यहां काम करने वाले कर्मचारी भी रोज़ जांच कार्य करते हैं। साथ ही ल्हासा शहर के उद्याग और वाणिज्य विभाग के संबंधित कर्मचारी भी हर दिन जांच करने बाज़ार आते हैं, इनका लक्ष्य है कि नागरिक सुरक्षित सब्ज़ियां और अन्य खाद्य पदार्थ खाएं।"

बताया जाता है कि जांच के मापदंड पहुंचने वाली दुकानों और बूथों को प्रामाण-पत्र दिया जाता है, उन्हें प्रमाण पत्र को दुकान के ऐसे स्थल पर लगाना पड़ता है, जहां ग्राहक प्रमाण पत्र को स्पष्ट रूप से देख सके। इस तरह बाजार में खरीददारी करने वाले लोग प्रमाण-पत्र देखकर सुरक्षित रूप से चीज़ें खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि"12वीं पंचवर्षीय योजना"के दौरान तिब्बत में सब्ज़ियों के सुरक्षित उत्पादन के आधार पर उत्पादों की कुल मात्रा और किस्मों को लगातार बढ़ाया जाएगा, ताकि सब्जियों की मौसमी आपूर्ति संतुलित हो सके। वर्ष 2015 तक, सारे स्वायत्त प्रदेश के शहरों और कस्बों में ग्रीष्म और शरत ऋतु में सब्जियों के क्षेत्र में 90 प्रतिशत तक आत्मनिर्भरता प्रदान की जाएगी, जबकि सर्दियों और वसंत ऋतु में इसका अनुपात 65 प्रतिशत तक पहुंचेगा। इसके साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश शहरों और कस्बों में सब्ज़ी प्रदान करने की गारंटी के लिए उत्पादन अड्डे स्थापित करेगा, संबंधित परिवहन स्थिति को सुधार कर सब्ज़ियों की गुणवत्ता को उन्नत करेगा, ताकि नागरिक बड़े पैमाने पर सुरक्षित सब्ज़ियां खा सकें।


1 2 3 4 5
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040