Web  hindi.cri.cn
• चीन-भारत वाणिज्य मंच


 

खबरें
• अंतर्राष्ट्रीय मेला चीन-भारत के उद्यमों के प्रति व्यापार व पूंजी-निवेश लगाने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया
• भारतीय मालों को पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेले में हार्दिक स्वागत मिला
• श्रीलंका पश्चिम चीन के 11वें अंतर्राष्ट्रीय मेले पर ध्यान देता है
• पाक व्यापारी पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेले पर आशाप्रद
• नेपाल के उप प्रधान मंत्री पश्चिम मेले के प्रशंसक
• पहला चीन-भारत वाणिज्य मंच छङतू में आयोजित
• पश्चिम चीन का 11वां अंतर्राष्ट्रीय मेला छुंगतु में उद्घाटित
विस्तृत>>
फ़ोटो

• हमारे संवाददाता भारतीय  व्यारारियों के साथ 3

• हमारे संवाददाता भारतीय  व्यारारी के साथ 2 

• हमारे संवाददता भारतीय व्यापारियों के साथ 1

• हमारे संवाददाता दिनेश इंटरव्यू करते हुए
विस्तृत>>
सुंदर पश्चिमी चीन

• इली का चरागाह

• क्वांगशी की हछीनानतान काऊंटी
विस्तृत>>
पश्चिम चीन के 11वें अंतर्राष्ट्रीय मेले का परिचय
• पश्चिम चीन के 11वें अंतर्राष्ट्रीय मेले का परिचय
पश्चिम चीन का अंतर्राष्ट्रीय मेला चीन के पश्चिमी भाग के सभी प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों द्वारा साझे रूप से आयोजित किया जाने वाला एक राष्ट्रीय बहुपयोगी मेला है।पश्चिम चीन में व्यापार,पूंजी-निवेश,कूटनीतिक सेवा के मंच के रूप में उस की बहुआयामी सहयोग को बढावा देने में भी अहम भूमिका हो रही है।यह मेला पश्चिम चीन के बड़े विकास के चलते कायम हुआ है और चीन के सारे पश्चिमी हिस्से के विकास के स्तर को चतुर्मुखी तौर पर ऊंचा करने का उस का नया मिशन भी है।
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040