11 वें चीनी पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेले के उद्घाटन समारोह में उपस्थित नेपाली उप प्रधान मंत्री पार्मानन्द जा ने 23 अक्तूबर को सी आर आई के संवाददाता के साथ विशेष बातचीत की । उन्हों ने चीन व पड़ोसी देशों के सीमावर्ती व्यापार और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में पश्चिम मेले की भारी भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
उन्हों ने कहा कि वर्तमान आर्थिक भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही व सहयोग किसी भी देश के लिये अनिवार्य है । इस मेले जैसा अंतर्राष्ट्रीय मेला हिस्सदारों की नजरें विस्तृत करने और रास्ता हमवार करने के लिये मददगार सिद्ध होगा ।
उन्हों ने आगे कहा कि उत्तर नेपाल चीन से सटा हुआ है , जबकि दक्षिण नेपाल भारत से लगा हु्आ है , हमारे ये दोनों पड़ोसी देश तेजी से विकसित कर रहे हैं , हम किस तरह इन देशों देशों से सीखें और अपना आर्थिक विकास करें व उक्त दोनों देशों के साथ सहयोग करें , मौजूदा पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय मेले ने हमें आदान प्रदान व सहयोग करने का मौका दिया है ।